नई दिल्ली: किसी भी सब्जी या फल का जब मौसम होता है तो बाजार में आपको बहुत मात्रा में देखने को मिल जाती है और उस समय भाव भी उनका ज्यादा नहीं होता है। लेकिन जरा सोचिये की मौसम ना हो और फिर भी आपके खेतों में बम्पर पैदावार हो रही हो एक ऐसी सब्जी या फल की जिसका अभी मौसम नहीं आया है तो कमाई कितनी होगी।

मध्यप्रदेश के एक किसान ने ऐसा ही कर दिखाया है अपने खेतों में। सर्दियों के मौसम में तरबूज की खेती करके किसान ने सबको हैरान कर दिया है। किसान की चार महीने की कड़ी मेहनत के कारण अब किसान लाखों में कमाई कर रहा है। मध्यप्रदेश के दामोदर जिले का रहने वाला किसान मंगल पटेल अब बहुत आगे निकल चुका है और अब उसने सर्दियों के मौसम में अपने खेतों में तरबूज की खेती करके अच्छी खासी कमाई का रास्ता खोल लिया है।

पहली बार हुआ है सर्दियों में तरबूज

खेतों में किसी ने तबूज की खेती सर्दियों के मौसम में की हो ऐसा उदहारण पहले कभी देखने को नहीं मिला है। आमतौर पर तरबूज की फसल तीन महीने की होती है लेकिन इस किसान ने अपनी चार महीने की कड़ी मेहनत के बदले में आज आखिर तरबूज की फसल लेना शुरू कर दिया है।

किसान मंगल पटेल ने अपने 2 एकड़ जमीन में तरबूज की फसल की बुवाई की थी। समय समय पर सिंचाई करते रहे और आखिर उनकी फसल पककर तैयार हो चुकी है। किसान मंगल पटेल के अनुसार सर्दियों में तरबूज की फसल से पैदावार लेना बहुत ही कठिन काम है। 2 एकड़ खेत में तरबूज की खेती करने पर उनको काफी ज्यादा खर्चा भी आ गया लेकिन जब फसल पककर तैयार हो गई तो उनको अब मुनाफा भी काफी ज्यादा हो रहा है।

सर्दियों में तरबूज काफी महंगे दामों में बाजार में बिकता है इसलिए उनको इसके बाजार में रेट बहुत अधिक मिल रहे है। 2 एकड़ में करीब 2 लाख रूपए का खर्चा उनको आ गया लेकिन कमाई इससे तीन गुणा तक हो रही है। तरबूज की खेती आमतौर पर गर्मियों में की जाती है और तरबूज की डिमांड भी गर्मियों में ही सबसे जायदा होती है।

किसान मंगल पटेल ने सबको हैरान कर दिया है और आखिर ये साबित कर दिया है की किसान चाहे तो किसी भी मौसम में कोई भी फसल की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमाई कर सकता है। किसान मंगल पटेल के 2 एकड़ खेत में लगभग 30 क्विंटल तरबूज की पैसवार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे उनको काफी मुनाफा होने वाला है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *