जमशेदपुर: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है। कंपनी ने इस दौरान 45,500 रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए, जिनकी कुल क्षमता 220 मेगावाट है। यह पिछले साल की पहली तिमाही के 8,838 इंस्टॉलेशन की तुलना में 416% की शानदार वृद्धि है।
TPREL ने अब तक देशभर में 2 लाख से ज्यादा रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए हैं, जिनकी कुल क्षमता 3.4 गीगावाट को पार कर चुकी है। कंपनी का यह कदम भारत सरकार के ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ को बड़ा समर्थन दे रहा है, जिसका लक्ष्य 2027 तक 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाना है।
टाटा पावर रिन्यूएबल्स की पहुंच देश के 400 से अधिक शहरों में है, जहां इसके 600 से ज्यादा चैनल पार्टनर दिन-रात काम कर रहे हैं। यह नेटवर्क न सिर्फ कंपनी की ताकत बढ़ाता है, बल्कि भारत के स्वच्छ ऊर्जा मिशन को भी गति देता है।