Team India: अभी के समय में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024- 25 के संस्करण का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान में होने वाला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इसी के साथ बीसीए की सूत्रों के हिसाब से और जानकारी के मुताबिक यह बताया गया है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई के सचिव जैसा टीम के कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच को एक दिग्गज जिम्मेदारी सौंपने के बारे में सोच रहे हैं।
जय शाह कर सकते हैं यह बड़ा ऐलान
आपकी जानकारी के बताना चाहूंगा कि 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सिलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्य टीम स्क्वाड का चयन किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ मिली रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में एक और दिग्गज की एंट्री होने की उम्मीद जताई जा रही है।
टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच
गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाफ की अगर बात की जाए तो उनकी टीम में किसी भी दिक्कत को बेहतरीन बैटिंग कोच की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। जिस कारण से रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी निकल कर आ रही है, कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह बॉर्डर गावस्कर ट्रैफिक के शुरू होने से पहले ही वसीम जाफर को बतौर बैटिंग कोच इंडिया के साथ जोड़ने का फैसला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वसीम जाफर पहली बार टीम इंडिया के लिए किसी भी तरह की कोचिंग भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, और टीम इंडिया में भी एक अलग ही प्रकार का उत्साह देखने को मिलेगा।
वसीम जाफर के शानदार आंकड़े
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वसीम जाफर ने 260 मुकाबले खेले हुए हैं इन 260 मुकाबले में वसीम जाफर ने 50.67 के औसत से बल्लेबाजी किए हुए जिसमें उन्होंने 19410 रन बनाए हुए हैं, वसीम जाफर ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 91 अर्धशतकीय और 57 शतकीय पारी खेली हुई है।