---Advertisement---

बजट में लांच हुआ 16GB रैम एवं 50MP कैमरा के साथ फ़ोन, मिलेगी जबरदस्त परफॉरमेंस

Written By Manoj Yadav
techno sparc 30C
---Advertisement---

टेक्नो स्पार्क ने हाल ही में अपना नया फ़ोन मॉडल लांच कर दिया है। जिसमे काफी कुछ ख़ास फीचर शामिल किये गए है। Tecno Spark 30C फ़ोन को हाल ही में कंपनी ने मार्किट में उतारा है। इसमें 6.67 इंच की हाई परफॉरमेंस के लिए डिस्प्ले शामिल की गई है। ये फ़ोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसके साथ साथ इसमें G81 हेलिओ प्रोसेसर भी दिया गया है। ये फ़ोन ऑर्बिट ब्लैक एवं ऑर्बिट वाइट एवं मैजिक स्किन 3.0 कलर में उपलब्ध होने वाला है।

16GB रेम के साथ लांच हुआ फ़ोन

इस फ़ोन में 8GB सामान्य एवं 8GB वर्तुळ रैम शामिल की गई है। जो फ़ोन की परफॉरमेंस काफी तेज करती है। इसके साथ इस फ़ोन में 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालाँकि ये फ़ोन अलग अलग वेरिएंट में लांच होगा। इसमें 4GB , 6GB एवं 8GB रैम के साथ फ़ोन लांच होने वाला है। 4GB + 128GB , 6GB + 128GB , 4GB + 256GB स्टोरेज एवं 8GB + 256GB , 8GB + 128GB का विकल्प देखने को मिलेगा।

G81 पॉवरफुल प्रोसेसर

फ़ोन को पॉवरफुल एवं स्मूथ परफॉरमेंस देने के लिए इसमें G81 हेलिओ चिपसेट शामिल किया गया है। ये फ़ोन एंड्राइड 14 पर काम करता है। इस फ़ोन में पॉवरफुल 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जो की 18w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है । इस फ़ोन में साइड में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ साथ इस फ़ोन में अन्य कई सारे ख़ास फीचर भी शामिल है।

फ़ोन में इंफ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल की सुविधा भी मिलने वाली है। इसके साथ इसमें ड्यूल सयंमेट्रिकल स्पीकर DTS साउंड के साथ मिल रहे है। जो म्यूजिक का मजा दुगना कर देंगे। इसमें 50MP का प्राइमरी एवं 8MP का फ्रंट कैमरा भी शामिल किया गया है। दोनों ही साइड में फ़्लैश की सुविधा भी दी गई है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---