नमस्कार सभी को, आपका स्वागत है एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर। हमने वेबसाइट के उपयोग को लेकर कुछ नियम बनाये है और आप सभी को इन नियमों को ध्यान से पढ़ना चाहिए जिससे आपको सभी नियमों के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके। यहां जो नियम दिए है ये नियम समय समय पर बदलाव भी होते है और इनको अंतिम बात 7 मई 2025 को अपडेट किया गया है।
ये सभी नियम nflspice.com वेबसाइट के उपयोग के लिए बनाये गए है। वेबसाइट संचालन के लिए हमारा स्थाई पता ये है : एनएफएल स्पाइस न्यूज नेटवर्क, बी72, सीएचटी, रेवाड़ी, हरियाणा 123102 और आप हमसे किसी भी विषय को लेकर के कभी भी मिल सकते है।
आपने हमारी वेबसाइट पर विजिट किया है इसका मतलब ये माना जायेगा की आप हमारे सभी नियमों को स्वीकार करते है तो फिर भी यदि आपको ये हमारे नियम स्वीकार्य नहीं है तो आप कृपया nflspice.com वेबसाइट का उपयोग ना करें।
यहां आगे हम आप या फिर ग्राहक शब्द का इस्तेमाल उनके लिए करेंगे जो वेबसाइट का उपयोग करते है और साथ ही हम या फिर कंपनी शब्द का उपयोग एनएफएल स्पाइस न्यूज़ के लिए किया जायेगा। इसके अलावा पार्टी शब्द को पाठकों और वेबसाइट मालिक दोनों के लिए किया जाने वाला है। वेबसाइट में जो भी नियम और शर्तें है या फिर किसी भी प्रकार का डिस्प्यूट है वो भारत के कानून के अनुसार है और बाहरी देशों में ये लागु नहीं होता है।
कुकीज़ का उपयोग
हम अपनी वेबस्टी पर कुकीज़ का इस्तेमाल करते है ताकि आपके यूजर एक्सपेरिएंस को और बेहतर किया जा सके। इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर आने वाले विज्ञापन मालिकों के द्वारा भी कुकीज़ का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप हमारी वेबसाइट का उपयोग करके हमारी कुकीज़ नीतियों और हमारी गोपनीयता नीतियों से पूर्ण रूप से सहमत है ये माना जायेगा।
कंटेंट का लाइसेंस
nflspice.com पर प्रकाशित किसी भी प्रकार के लेख, फ़ोटो, वीडियो या फिर अन्य सामग्री एनएफएल स्पाइस या फिर उनके भागीदारों के स्वामित्व में है और सभी प्रकार के अधिकार हमारे पास में सुरक्षित है। इसलिए आप nflspice.com पर प्रकाशित किसी भी सामग्री का उपयोग हमारी परमिशन के बिना नहीं कर सकते।
आपकी टिप्पणियाँ
हमारी वेबसाइट पर आप कमेंट भी कर सकते है जिसके लिए हमने इनकी जाँच करने के लिए एक टीम भी बनाई है जो लगातार आके कमेंट की निगरानी करती है। अगर फिर भी किसी कमेंट में कुछ ऐसा लिखा है जो सही नहीं है और नियमों के अनुरूप नहीं है तो उसके लिए एनएफएल स्पाइस न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है क्योंकि ये सभी कमेंट लेखक के विचार ना होकर के पाठकों के विचार होते है। कमेंट के जरिये आपको किसी भी प्रकार की छति होती है तो आप खुद जिम्मेदार होंगे। यदि कोई कमेंट अनुचित है, अश्लील है या नियमों का उल्लंघन करता है तो हम उसे वेबसाइट पर से हटा सकते हैं।
हमारी साइट से लिंक करना
कई बार हम वेबसाइट पर बाहरी साइटों के लिंक भी प्रकार करते है जो की खबर के हिसाब से जरुरी हो जाते है लेकिन उन लिंक्स में जो कंटेंट है उसके ऊपर हमारा किसी भी प्रकार से कण्ट्रोल नहीं है। इसके अलावा उनके कंटेंट के बदलाव होने पर भी हमारा कोई कण्ट्रोल नहीं है। आप सभी जब भी किसी भी बाहरी वेबसाइट के लिए पर क्लिक करके विजिर करते है तो वहां आपको जो भी रिस्क है वो आपका अपना रिस्क होगा और किसी भी प्रकार के नफे या फिर नुकसान के लिए एनएफएल स्पाइस न्यूज़ जिम्मेदार नहीं होगी। इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले आपको लिंक की सत्यता के बारे में जानना बहुत जरुरी है।
वेबसाइट के डिज़ाइन में बदलाव और वेबसाइट के लिंक
एनएफएल स्पाइस के पास में न्यूज़ पोर्टल पर किसी भी प्रकार के बदलाव करने का पूर्ण अधिकार है और हम समय समय पर ये करते भी है ताकि सभी पाठकों को एक अच्छा अनुभव मिल सके। इसलिए बदलाव को बिना आपकी अनुमति के किसी भी समय में किया जा सकता है।
हमारी वेबसाइट के लिंक को ऑनलाइन कहीं पर भी अगर लगाया गया है तो हम बिना किसी पूर्व सुचना के गूगल से उसको हटाने का आग्रह कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे किसी भी लिंक को कहीं पर भी लगाने के लिए स्वतंत्र है लेकिन बशर्तें उस लिंक का गलत इस्तेमाल ना किया जा रहा हो।
उत्तरदायित्व और सामग्री दायित्व
वेबसाइट के कारण आपको किसी भी वारंटी नहीं दी जाती है और ना ही हम किसी भी पाठक को किसी भी पक्रार की शर्ते के दायरे में रखने या फिर रहने का वादा करते है। इसलिए आपको अगर किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान होता है तो उसके लिए आपको खुद ही जिम्मेदार होंगे।
वेबसाइट पर दी गई अधिकतर जानकारी ऑनलाइन सोर्स से या फिर स्थानीय प्रेस रिपोर्ट के जरिये प्रकाशित की जाती है और जहां तक हो सके हम उसकी सत्यता की जाँच करते है। फिर भी किसी भी न्यूज़ को लेकर के आप 100 फीसदी भरोसा करने से पहले अपने विवेक से काम लेकर के उसकी सत्यता की जाँच जरूर करें।
संपर्क
यदि आपके पास नियम और शर्तों के बारे में कोई प्रश्न या सुझाव है या फिर आप कोई और जानकारी हमसे साझा करने वाले है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
ईमेल: [email protected]