Disclaimer
आप सभी का एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर स्वागत है। इस न्यूज़ पोर्टल को आप सभी को सही, सटीक जानकारी समय पर प्रभावी तरीके से देने के लिए बनाया गया है। एनएफएल स्पाइस न्यूज़ की जिम्मेदारी है की पोर्टल के लिए बनाये गए सभी नियमों के बारे में आप सभी को अच्छे से अवगत करवाया जाए ताकि आप सभी पुरे भरोसे के साथ में पारदर्शिता के साथ में हमारे साथ जुड़ सकें।
हमारा उद्देस्य
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ का उद्देस्य साफ और सपष्ट है की अपना पाठकों को समाज के सभी मुद्दों से अवगत करवाना है और समय समय पर उनको सभी मुद्दों को लेकर सूचनात्मक और शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। पोर्टल पर केवल और केवल आप सभी की जानकारी और शिक्षा के उदेस्य से ही सामग्री प्रकाशित होती है और इस सामग्री को किसी भी रूप में आधिकारिक सलाह, सिफारिश या कानूनी मार्गदर्शन के तौर पर ना तो देखा जाना चाहिए और ना ही इसका इस मामले में इस्तेमाल करना चाहिए।
ख़बरों की सत्यता और उनके सोर्स
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर प्रकाशित की जाने वाली सभी ख़बरें विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित होती है और किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले उसी अच्छे से जाँच की जाती है की जो जानकारी हम अपने पाठकों को दे रहे है वो प्रमाणिक तौर पर सही है या नहीं। इसके अलावा फिर भी अगर की भी त्रुटि होती है तो उस त्रुटि में हम केवल सुधार कर सकते है।
जानकारी में त्रुटि होने का जैसे ही पता चलता है तो उसमे सुधार लाया जाता है तथा समय समय पर पाठकों से भी अनुरोध किया जाता है की गलतियों को हमे अवगत कराया जाए। फिर भी सब कुछ चेक करने के बाद में भी कुछ गलतियां हो सकती है जिसके लिए हम 100 फीसदी ये नहीं कह सकते है यहां पोर्टल पर प्रकाशित सामग्री सही है।
वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर कुछ प्रायोजित सामग्री जैसे विज्ञापन आदि आपको मिल सकते है। वैसे तो हम इनको अलग से चिन्हित करते है लेकिन फिर भी सभी पाठकों को सलाह दी जाती है की किसी भी विज्ञापन या फिर प्रायोजित सामग्री का अगर आप उपयोग करते है तो पहले आपको उसके बारे में अच्छे से जाँच कर लेना चाहिए। विज्ञापन के माध्यम से आप हमारी वेबसाइट से बाहर दूसरी वेबसाइट पर चले जाते है जिस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। इसलिए वहां पर आपको अगर कोई भी नुकसान या आर्थिक छति होती है तो उसके लिए हम या एनएफएल स्पाइस न्यूज़ जिम्मेदारी नहीं लेती है।
कॉपीराइट और बौद्धिक संपदा का अधिकार
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ पर प्रकाशित होने वाली सभी सामग्री जिसमे सभी लेख, तस्वीरें और वीडियो आदि शामिल है ये सब हमारी अपनी सम्पदा है और इसका बिना अनुमति के कोई भी अगर उपयोग करता है तो ये नियमों के खिलाफ होगा और उचित कार्यवाही की जा सकती है। सभी ग्राफिक्स और वीडियो के अलावा सभी लेख हमारे लेखकों के द्वारा तैयार किये जाते है जिनको पूरी तरह से कॉपीराइट कानूनों द्वारा संरक्षित किया गया है। हमारी सामग्री को दोबारा प्रकाशित करना वो भी बिना अनुमति के क़ानूनी अपराध माना जायेगा।
पाठकों को सलाह
एनएफएल स्पाइस पर आने वाले सभी पाठकों को सलाह दी जाती है की वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारियों को उपयोग अपने विवेक के अनुसार करें और लेख के आधार पर फैसला लेने से पहले एक बार उस सम्बंधित विभाग से या फिर सलाहकारों के साथ में सलाह जरूर करें। इसके अलावा हम पाठकों से ये भी कहना चाहते है की पोर्टल पर आपको अन्य बाहरी वेबसाइट के लिए भी मिल सकते है जो की हम अक्सर आप सभी की सुविधा के लिए लगाते है लेकिन फिर भी इन बाहरी लिंक्स पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।
इन पर मौजूद सामग्री में कभी भी बदलाव हो सकते है। आप सभी इन बाहरी लिंक का उपयोग अपने विवेक के अनुसार करें। बाहरी वेबसाइट पर और उनकी सभी नीतियों पर भी हमारा कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए आपको अगर कोई छति होती है तो उसकी जिम्मेदारी एनएफएल स्पाइस न्यूज़ की नहीं है।
बदलाव का अधिकार
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ अपने सभी नियमों और शर्तों में कभी भी बदलाव कर सकता है इसलिए सभी पाठकों से हम बार बार अनुरोध करते है की हमेशा हमारी इस नीतियों वाले पेज पर विजिट करके हमारी नीतियों के बारे में जरूर पढ़ें। इसके अलावा हम भी पूरी कोशिश करते है की नीतियों में बदलाव के बाद में पाठकों को इसकी जानकारी मिले तो इसके लिए हम बदलाव को अलग से संदर्भित करते है।
एनएफएल स्पाइस न्यूज़ से सम्पर्क करना
हमारे द्वारा प्रकाशित किये गए किसी भी कंटेंट से या फिर हमारे द्वारा बनाये गए किसी भी दिशा निर्देशों से सम्बंधित अगर आपको कोई भी शिकायत है या फिर कोई सवाल हमसे करना चाहते है तो आप कभी भी हमसे सम्पर्क कर सकते है। एनएफएल स्पाइस न्यूज़ हमेशा से आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है और पूरी कोशिश करेगा की आपको 24 घंटे के अंदर ही जवाब दिया जाए। हमसे सम्पर्क करने के लिए आप निचे दिए गए सम्पर्क सूत्रों का इस्तेमाल कर सकते है।
ईमेल के जरिये संपर्क : nflspice@gmail.com
WhatsApp के जरिये सम्पर्क : +91 - 941 - 664 - 5764
फेसबुक के जरिये संपर्क : https://www.facebook.com/nflspicenews/
WhatsApp Channel : https://www.whatsapp.com/channel/0029Va5Ei1g3bbVBLEpU9236