झुग्गियों में लगी भयानक आग, गैस सिलेंडरों का जोरदार धमाका, 300 झुग्गी जलकर राख

Written by Subham Morya

Published on:

आज गुरुग्राम में एक भयंकर आगजनी के चलते 300 से भी ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई है। खबर के मुताबित गुरुग्राम के सेक्टर 54 में झुग्गियों में गैस सिलेंडर से आग लग गई तो एक के बाद एक करके सभी झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर फटने लगे जिसकी वजह से वहां पर मौजूद सभी झुग्गियों में आग लग गई। आग पर करीब 5 घंटे की मस्सकत के बाद में काबू पाया गया।

आग बुझाने के लिए सेक्टर 29 स्थित दमकल केंद्र की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी म्हणत के बाद में आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 300 झुग्गियां जलकर रख हो चुकी थी। मौके पर 10 से भी ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां पहुँच गई थी लेकिन भयानक आग होने के चलते आग पर काबू काफी देर में पाया गया।

कैसे लगी आग

आग लगने के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है की झुगियों में खाना बनाते समय ये आग लगी है तो जिस समय आग लगी उस समय तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते सभी झुग्गियां आग की चपेट में आ गई। झुग्गियों में रखे छोटे वाले गैस सिलेंडरों ने आगे में घी डालने का काम किया और देखते ही देखते सभी झुग्गियों में आग लग गई।

कोई हताहत नहीं हुआ

खुला हुआ एरिया होने के चलते आग लगने के बावजूद किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर अभी नहीं आई है लेकिन आग इतनी भयानक रूप ले चुकी थी की कई किलोमीटर दूर से भी पता चल रहा था की भयंकर आग लग गई है। आग लगने के चलते आसपास के क्षेत्र में धुंआ भर गया और लोगों को साँस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

गुरुग्राम के सेक्टर 54 में प्राइवेट जमीन पर लोगों ने झुग्गियों को बसाया हुआ है और जमीन मालिक इन झुग्गियों को बसाने और इनके अपनी जगह में रहने के लिए इन लोगों से हर महीने किराया वसूली करता है। प्राइवेट जमीन पर सेक्टर 54 में लगभग 500 झुग्गियों को बसाया हुआ है।

आपको बता दें की झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर रख हो गया। आग इतनी तेजी के साथ में फैली की किसी को भी अपना सामान निकलने का मौका नहीं मिल पाया। झुग्गियों में रहने वाले लोग आग को देखकर जोर जोर से रट खिलाते रहे लेकिन इनकी आखों के सामने कुछ ही मिनटों में सबकुछ ख़त्म हो गया।

पिछले साल भी हुआ था हादसा

आपको बता दें की गुरुग्राम में झुग्गियों में आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पिछले साल भी गुरुग्राम के सेक्टर 49 में घसौल गावं में झुग्गियों में आग लग गई थी और उस समय भी लगभग 300 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई थी। इसके अलावा पिछले साल ही गुरुग्राम में और भी कई जगह झुग्गियों में आगजनी देखने को मिली थी।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel