Post Office Scheme – डाकघर की बचत योजना में निवेश करने के बाद में आपको इस साल की तीसरी तिमाही में काफी अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। आप आसानी के साथ में अपने आने वाले भविष्य के लिए डाकघर की बचत योजना में निवेश करके बड़ी रकम का जुगाड़ कर सकते है।
डाकघर की सावधि जमा खाता योजना आपके इन सभी सपनों को पूरा करने में आपको मदद कर सकती है। डाकघर की एफडी स्कीम में अभी काफी अच्छी ब्याज दर दी जा रही है। इस स्कीम में आपको 5 साल के लिए अपने पैसे को निवेश करना होगा तभी आपको ढेर सारा पैसा मच्योरिटी पर मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस FD स्कीम डिटेल
डाकघर की एफडी स्कीम में भारत का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। डाकघर की एफडी स्कीम में एक साल से लेकर के 5 साल के लिए निवेश करने का मौका दिया जाता है। इसके अलावा कम से कम 1000 रूपए और अधिकतम की कोई भी सिमा निर्धारित नहीं की गई है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको पहले योजना में अपना खाता खुलवाना होगा और उसके बाद ही आप निवेश कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में खाते को खुलवाने के लिए आपको अपने पास के ही डाकघर में जाना है और वहां के अधिकारीयों के साथ में बाद करके इस योजना में अपना खाता खुलवाना होगा। खाता खुलने के बाद में आपको इसकी पासबुक दे दी जाती है। मौजूदा समय में डाकघर की एफडी स्कीम में सबसे जायदा निवेश किया जा रहा है और ये स्कीम इस समय काफी पॉपुलर हो चुकी है।
पोस्ट ऑफिस FD में ब्याज दर
इस योजना में ब्याज दरों की अगर बात करें तो आपको कई अलग अलग ब्याज दर का लाभ मिलता है। ऐसा इसलिए है की आप जिस भी समय अवधी के लिए निवेश करेंगे उसके हिसाब से ही आपको ब्याज दरों का लाभ डाकघर की तरफ से दिया जाता है।
इस समय एक साल के लिए अगर आप एफडी में निवेश करते है तो आपको डाकघर की तरफ से 6.9 फीसदी और दो साल के लिए निवेश करने पर आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है। इसके अलावा आपको 3 साल के निवेश पर डाकघर की तरफ से 7.1 फीसदी और 5 साल के लिए FD में निवेश करने पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिल जाता है।
₹1,44,995 का रिटर्न लेने के लिए क्या करें
पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम में निवेश करके आप अगर आने वाले समय में ₹1,44,995 का रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में एक बार में ही 1 लाख रूपए का निवेश करना होगा। इसके बाद में आपको 7.5 फीसदी से गणना करने के बाद में 44 हजार 995 रूपए ब्याज के रूप में और कुल रिटर्न की अगर बात करने तो 5 साल के बाद में आपको कुल ₹1,44,995 दिए जाते है।