व्यापार

Gold Rate Today: आज के सोना-चाँदी के ताजा भाव, निवेश करने का सही समय या करें इंतजार

नई दिल्ली : देश में सोने की कीमत (Gold Rate Today) लगातार बढ़ रही है। जिससे सोना चाँदी में निवेश करने वालो के लिए बेहतरीन मौका बना हुआ है लेकिन जिन लोगो को जवेलरी खरीदनी है शादी या अन्य कार्यक्रम के लिए तो फ़िलहाल उन लोगो को जेब ढीली करनी पड़ेगी। सोना एक लाख रु के करीब जा चूका है। जबकि चाँदी की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में सोना एवं चाँदी की खुरदरा कीमत एक ही स्तर पर है लेकिन फर्क इतना है की सोना प्रति दस ग्राम का रेट और चाँदी प्रति किलोग्राम का रेट एक समान हो चूका है। सोना एवं चाँदी फ़िलहाल 96 हजार रु से ऊपर बिक रहे है।

चाँदी की कीमत 1 लाख के करीब जाने की संभावना

IBJA के मुताबिक फ़िलहाल Silver Price 96242 रु प्रति किलोग्राम पर चल रही है । जबकि 21 अप्रेल की सुबह के समय ये कीमते 96200 रु पर थी । इसमें 42 रु का इजाफा हुआ है। चाँदी की कीमत इस साल 1 लाख रु से ऊपर बिक चुकी है। पिछले 15 से 20 दिनों के दौरान चाँदी की कीमत में कटौती हुई थी लेकिन अब फिर से कीमते लगातार बढ़ रही है। जिससे निवेश करने वालो की चाँदी हो चुकी है। जिन लोगो ने चाँदी में साल 2024 में निवेश किया था उनको साल 2025 में तगड़ा मुनाफा हो रहा है।

सोने में लगातार तेजी चिंता का विषय

देश में इंडियन बुलियन एसोसिएशन की तरफ से रोजाना सोना चाँदी की कीमत जारी की जाती है। हालाँकि सरकारी छुट्टी होने के कारण उस दिन कीमते जारी नहीं होती है। फ़िलहाल सोना काफी तेजी के साथ महंगा हो रहा है। आज 999 शुद्धता वाले 24k gold की कीमत 96670 रु प्रति दस ग्राम पर चल रही है। ये कीमते 21 अप्रेल की सुबह के समय 96587 रु प्रति दस ग्राम पर थी । 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत आज 96282 रु प्रति दस ग्राम पर चल रही है।

जबकि आज 22k Gold की कीमत 88550 रु एवं 18k Gold Rate की कीमत 72503 रु प्रति दस ग्राम पर चल रही है। 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने की कीमत आज 56552 रु प्रति दस ग्राम पर चल रही है। जिन लोगो ने सोने में पहले से निवेश किया हुआ है। उनके पास यदि हॉलमार्किंग वाला सोना है तो अभी के समय में उनको काफी मुनाफा होने वाला है । आगामी कुछ समय के दौरान सोने की कीमत में और अधिक तेजी आने की संभावना बन रही है।

मिस्ड कॉल से जान सकते है सोना चाँदी की कीमत

देश में यदि आपको घर से सोना चाँदी की IBJA द्वारा जारी कीमते रोजाना फ़ोन पर जाननी है तो इसके लिए इंडियन बुलियन एसोसिएशन की तरफ से सुविधा दी जाती है। 8955664433 फ़ोन नंबर पर आप मिस्ड कॉल के जरिये रोजाना सोना चाँदी की खुरदरा कीमते जान सकते है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल के बाद आपको SMS के जरिये रोजाना अपडेट होने वाली सोना चाँदी समेत अन्य धातुओं की खुरदरा कीमते प्राप्त होती है।

Manoj kumar

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

Related Articles

Back to top button