2 से 3 साल की एफडी के लिए Top 5 बैंक कर रही है। शानदार ब्याज दर ऑफर

Subham Morya
Subham Morya - Author
Top 5 Bank Best FD Scheme For 2-3 Year

वैसे तो आज के समय में निवेश करने के लिए व्यक्ति के पास कई विकल्प है। परंतु फिर भी लोग एफडी (FD) में बहुत ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करते हैं। इसलिए हम आपके लिए ऐसी बैंकों की सीरीज लेकर आए हैं जो 2 से 3 साल की एफडी (FD) के लिए सबसे बेहतर ब्याज (FD Rates) दर ऑफर करती है।

मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की तीन दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (REPO rate) में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने के लिए कहा है। अब ग्राहकों को FD योजना पर उच्च ब्याज दर (FD Rates) का लाभ प्राप्त होगा।

2 से 3 साल की एफडी पर शानदार ब्याज दर

कई लोग आज के समय में एफडी पर इन्वेस्ट करते हैं। इसलिए हम आपके लिए टॉप बैंकें लेकर आए हैं। जो दो-तीन साल को की एफडी पर शानदार ब्याज दर (FD Rates) ऑफर कर रही है।

Top-1. भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक जो कि देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक है। यह 2 से 3 साल की FD के लिए लगभग 7 से 7.10% ब्याज दर ऑफर कर रही है। यह ब्याज दर (FD Rates) आपको दो करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर मिलती है‌।

Top-2. HDFC बैंक

प्राइवेट सेक्टर की पहली बड़ी बैंक HDFC बैंक

सामान्य नागरिकों को 15 से 18 महीनों की FD पर 7.5% ब्याज दर (FD Rates) ऑफर कर रही है।

यह देश में प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंक है।

Top-3. पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक जो देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की बैंक है। यह लगभग 1.5 महीने की एफडी पर 7.5% ब्याज दर ऑफर करती है। यह अधिकतम ब्याज दर है।

Top-4. आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 15 महीना से 2 साल तक की एफडी प्रदान करती है। जिसमें यह सामान्य ग्राहकों को लगभग 7 से 7.10% एफडी ब्याज दर ऑफर (FD Rates) करती है।

Top-5. केनरा बैंक

केनरा बैंक 444 दिनों की एफडी में दो करोड रुपए से कम डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर करती है।

Share This Article
By Subham Morya Author
Follow:
मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।
Leave a comment