---Advertisement---

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज की लिस्ट हुई जारी

Written By Manoj Yadav
india pace bawler
---Advertisement---

Most Wickets by Indian: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले गए तीसरे T20 मैच में अर्शदीप सिंह ने काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस किया। और उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के दम पर तीन विकेट लिए और एक नया मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इनका नाम शामिल हो चुका है।

इसके साथ इन्होंने कपिल देव और जवागल श्रीनाथ जैसे गेंदबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। तो आज हम आपको इन तीनों फॉर्मेटो में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और कैसे रिकॉर्ड बनाए हैं।

नंबर एक पर कपिल देव

इस लिस्ट में नंबर एक पर जाने-माने और पूर्व बेहतरीन दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का नाम आता है। कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच में 434 विकेट अपने नाम दर्ज किए हुए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर आते हैं। कपिल देव ने अनिल कुंबले और आर अश्विन से भी ज्यादा विकेट चटकाए हुए हैं।

दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ

दूसरे नंबर पर भारत के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास और बेहतरीन गेंदबाज का नाम शामिल है। जिनका नाम जवागल श्रीनाथ है, इनको इनकी तेज गेंदबाजी के लिए और सबसे ज्यादा विकेट से चटकाने करने की रिकॉर्ड के नाम से जाना जाता है, इसके साथ ही ज्यादा विकेट चैट करने वाले भारतीय गेंदबाजों में इनका नाम दूसरे स्थान पर आता है, श्रीनाथ ने 209 वनडे मैच में 28.08 की औसत से 315 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।

अर्शदीप का नाम हुआ शामिल

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हो चुका है।। प्रदीप सिंह जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में तीसरे T20 मुकाबले में तीन विकेट लिए जिससे उनके नाम पर एक नया इतिहास रच दिया गया। अर्शदीप अपने साथी गेंदबाज भुवनेश्वर को पीछे छोड़ते हुए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। इन्होंने 59 मैचों में 92 विकेट लिए हैं।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---