---Advertisement---

IPL 2025: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार एंट्री, मेगा ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली

Written By Manoj Yadav
vaibhav suryvanshi
---Advertisement---

आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को दुबई में होगा। इस बार के नीलामी में सिर्फ बड़े नाम नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ी भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है 13 साल का एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने पॉपुलैरिटी के मामले में ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस खिलाड़ी का नाम है वैभव सूर्यवंशी, और अब ये खबरें आने लगी हैं कि इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में करोड़ों की बोली लग सकती है।

वैभव सूर्यवंशी का नाम मेगा ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में शामिल

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की गई है, उसमें बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम भी है। वह इस नीलामी के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे, जिनकी बेस प्राइस ₹30 लाख रखी गई है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ‘अनकैप्ड बैट्समैन’ (UBA9) कैटेगरी में 491वें स्थान पर हैं। वैभव को खिलाड़ियों के 68वें सेट में शामिल किया गया है, और उनका नाम अब चर्चा में है।

वैभव सूर्यवंशी कौन हैं?

13 साल के वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इस साल 12 साल की उम्र में उन्होंने अपना रणजी डेब्यू किया था। वैभव पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में हुए अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज में अपने पहले मैच में ही शतक ठोक दिया था। उनकी शानदार पारी ने सभी को चौंका दिया था। इस साल के अंडर-19 एशिया कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में भी चुना गया है, और उनकी शानदार फॉर्म ने उनकी जगह पक्की कर दी है।

मेगा ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगने की संभावना

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी युवा उम्र में ही क्रिकेट जगत में बड़ा नाम कमा लिया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस और रिकॉर्ड्स ने उन्हें एक स्टार बना दिया है। अब जब मेगा ऑक्शन का वक्त करीब आ रहा है, तो उनके ऊपर करोड़ों की बोली लगने की संभावना जताई जा रही है। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि बड़े खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ वैभव का नाम भी चर्चा में होगा। इस मेगा ऑक्शन में उनकी बोली देखने लायक होगी, और उनकी उपस्थिति आईपीएल के लिए एक नई क्रांति साबित हो सकती है।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---