नए साल का स्वागत भीषण कोहरे एवं ठंड के साथ, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी
दिल्ली एवं राजस्थान में मौसम
नए साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में मौसम भी आगामी 6 जनवरी 2025 तक शुष्क रहने की संभावना है, बारिश या शीतलहर का असर नहीं है लेकिन कड़ाके की ठण्ड एवं कोहरे का असर देखने को मिल सकता है, अधिकांश स्थानों पर अच्छी धुप से सर्दी से राहत मिल सकती है। वही पर राजस्थान राज्य में पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्सों में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, 31 दिसम्बर 2024 के दिन भी गंभीर शीतलहर अलग अलग स्थानों पर दर्ज की गई थी लेकिन नए साल यानि की आज 1 जनवरी 2025 को राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है, वही पर पश्चिमी एवं पूर्वी हिस्सों में शीतलहर का असर जारी रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में शीतलहर की संभावना
मौसम विभाग लखनऊ के मुताबिक आगामी 48 घंटो के दौरान प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में शीतलहर की संभावना है, कड़ाके की ठण्ड का असर जारी रह सकता है, इनमे कौशाम्बी, बिजनौर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, हरदोई, एटा, आगरा सहित अन्य कई जिले शामिल है जिनमे शीत दिवस की संभावना बनी हुई है। बारिश की संभावना नहीं है लेकिन कुछ हिस्सों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
नए साल में 5 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव के कारण उत्तर पश्चिमी भारत का मौसम बदल सकता है, नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, आगामी 24 घंटो के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना है जिसका असर मैदानी हिस्सों में शीतलहर के रूप में देखने को मिल सकता है, ठण्ड में इजाफा हो सकता है, वही पर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के अलग अलग हिस्सों में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा।