दिल्ली NCR में तेज बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट, कड़ाके की ठण्ड का होगा सामना, किसानों के चेहरे पर रौनक
रेवाड़ी में भी आज शाम के करीब 6 बजे रुक रुक कर तेज बारिश दर्ज की गई और इसके अलावा रेवाड़ी के कुंड क्षेत्र, उधर दिल्ली की तरफ धरुहेरा, मानेसर और गुरुग्राम में भी रुक रुक कर शाम के समय तेज बारिश हुई है। इस बारिश के चलते प्रदूषण से तो लोगों को राहत मिल गई है लेकिन अब अचानक से ठण्ड बढ़ चुकी है। तापमान में भी बारिश के चलते अचानक गिरावट देखि जा रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
आपको बता दें की करीब 5 दिन पहले ही मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था की आने वाले दिनों में बारिश होने वाली है और इसके चलते ठण्ड बढ़ जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की जो पहाड़ी इलाके है उनमे लगातार बर्फ़बारी हो रही है और उसकी वजह से भी आगामी दिनों में ठण्ड काफी तेज होने वाली है।
आज होने वाली बारिश को सीजन की पहली बारिश के तौर पर देखा जा रहा है। किसानों के लिए ये बारिश काफी अच्छी साबित होने वाली है और इससे फसलों में काफी फायदा होने वाला है। कुंड के पास के ही एक किसान कंवरपाल से जब इसके बारे में बात की गई तो उसने बताया की अभी जो बारिश हुई है इससे सफल में काफी लाभ मिलेगा और गेहूं की फसल की बिना बारिश के बढ़वार नहीं हो रही थी जो की अब काफी तेजी के साथ में होने लगेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया की सरसों की फसल में भी सुखी ठण्ड के चलते नुकसान हो रहा था जो की अब कम होने की उम्मीद है।