World Cup 2023 SA vs NED: वर्ल्ड कप में फिर से एक बड़ा उलटफेर हो गया है। कल के मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरफ से हराया है। वर्ल्ड कप में बहुत कुछ बदल गया है। जिस तरफ से अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने ऐसी टीमों को हराया है जो खुद अपने आप में चैम्पियन मानी जाती है उससे एक बात तो साफ हो जाती है की अब इनके विरोधियों को सावधान रहने की जरुरत है।

कल के मैच में नीदरलैंड की टीम ने बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया और 8 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका के सामने 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की तरफ से इस मैच में 78 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली गई। हालाँकि मैच के दौरान बारिश आने के कारण बोर्ड की तरफ से मैच को दोनों ही टीमों के लिए छोटा कर दिया गया और फिर मैच को समय के अनुसार 43 ओवर का कर दिया गया।

वर्ल्ड कप में तीन दिनों के अंदर ये एक बहुत बड़ा उलटफेर माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को बुरी तरह से धोया था और अब इस मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के साथ वो कर दिया जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था। सभी को ये लग रहा था की दक्षिण अफ्रीका इस समय अपने पुरे फॉर्म में है लेकिन नीदरलैंड ने सभी दर्शकों का ये बहम आज दूर कर दिया।

World Cup 2023 SA vs NED के बीच खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड के आगे साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज बौने नजर आने लगे थे। जो टीम 300 रनों की पारी को भी बड़ी आसानी से पार कर लेती थी वो टीम इस मैच में केवल 243 रनों का पीछा करते करते 207 पर सिमट जाएगी इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था।

इस मैच में नीदरलैंड की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स सबसे हीरो बनकर सामने आये और उन्होंने अपनी टीम के लिए एक बहुत ही बेहतरीन पारी खेली। इस मैच में जीत से नीदरलैंड की शानदार वापसी के संकेत मिलने लगे है और बाकि दूसरी टीमों के लिए भी ये एक संकेत माना जा रहा है। जिस समय नीदरलैंड की टीम 7 विकेट खोने के बाद केवल 140 रनों पर अटकी हुई थी उस समय कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपन धुंआधार पारी में अर्धशतक के साथ में टीम को 200 के पार पहुंचा दिया था।

नीदरलैंड के कप्तान की तरफ से वान डेर मेरवे के साथ में एक शानदार साझेदारी निभाई गई और 8वे विकेट के लिए उन्होंने 64 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने आर्यन दत्त के साथ में मिलकर भी 41 रनों की एक बढ़िया साझेदारी निभाई। लेकिन नीदरलैंड की इस जीत ने बाकि की दूसरी टीमों के लिए एक सबक छोड़ दिया है और ये बता दिया है की कमजोर समझे जाने वाली टीम भी एक दिन भरी पड़ सकती है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *