नई दिल्ली: इस समय पुरे उत्तर भरत में कड़ाके की ठण्ड गिरने लग रही है और ऐसे में लोगों को अपने घर में पानी को गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। घर में बाथरूप में अलग गीजर लगवाना पड़ता है और किचेन में बर्तन आदि धोने को अलग से गीजर लगवाना पड़ता है।

लेकिन अब समय बदल गया है और मार्किट में आ गया है नए ज़माने का इंस्टैंट टैप हीटर जो आपकी परेशानी को अब ख़त्म करने वाला है और बस तप किया और आपको तुरंत गर्म पानी देने लग जायेगा। एक तरफ जहाँ गीजर को लगवाने के लिए बहुत से तामझाम करने होते हैं वहीं इंस्टैंट टैप हीटर इनस्टॉल करना बहुत ही आसान होता है।

कहां से खरीदें इंस्टैंट टैप हीटर

आप अपने घर के लिए इंस्टैंट टैप हीटर खरीदारी करना चाहते है तो आपको बता दें की इस समय आप इस इंस्टैंट टैप हीटर को अमेज़न पर ऑनलाइन जाकर खरीदारी कर सकते है। अमेज़न पर ये इंस्टैंट टैप हीटर फिलहाल बहुत ही सस्ते दामों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और ग्राहकों को ये इंस्टैंट टैप हीटर केवल 1479 रूपए में दिया जा रहा है।

इंस्टैंट टैप हीटर कैसे काम करता है

आपको बता दें की इंस्टैंट टैप हीटर का सिस्टम गीजर से बिल्कल अलग होता है और इंस्टैंट टैप हीटर अपने नल के सेट के साथ में आता है। आपको अपने किचेन में लगे नल को खोलकर उसकी जगह इस इंस्टैंट टैप हीटर को लगाना होता है। इसके बाद इंस्टैंट टैप हीटर को सॉकेट जे जोड़ना होता है।

आपको ये ध्यान रखना है की इंस्टैंट टैप हीटर में 3KW की पावर के होटल लगे होते है इसलिए आपको इसको घर के पावर सॉकेट में ही लगाना है। इस इंस्टैंट टैप हीटर में केबल के साथ में दो पिन का प्लग आता है तो उसको देखकर कन्फ्यूज होने की जरुरत नहीं है। इसके बाद आप जैसे ही इस हीटर के बटन को तप करेंगे तो ये होटल आपको तुरंत गर्म और खौलता हुआ पानी देने लग जाता है।

इस इंस्टैंट टैप हीटर में आपको LED Display भी दिया जाता है जहाँ पर आपको पानी के तामपान को दिखाया जाता है। जैसे ही आप शुरू में इस हीटर को चालू करेंगे तो मात्र चंद सेकंड में ही इसके अंदर का पानी पूरी तरफ से गर्म हो जाता है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *