DA Hike: बड़ी खबर – सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 42 से बढ़कर हुआ 46 फीसदी, वेतन में जुड़कर आयेगा 3 महीने का एरियर

Written by Subham Morya

Published on:

7th pay commission Employees DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की मौज हो गई है क्योंकि सरकार की तरफ से उनको दशहरे का तोहफा दिया है। देश के करोड़ों पेंशन धारकों और कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरफ से 4 फीसदी डीए की बढ़ौतरी का तोहफा दिया गया है। कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से ये एक बहुत बड़ी रहत है और अब कर्मचारियों को हर महीने वेतन के साथ में महंगाई भत्ते के रूप में ज्यादा पैसे जुड़कर मिलेंगे।

सरकार की तरफ से दूसरी छमाही के लिए कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ौतरी होने के बाद अब उनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में इसको मंजूरी दे दी है जिसका लाभ अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा।

महंगाई भत्ता हुआ 46 फीसदी

आज का दिन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बहुत खुशी का दिन है क्योंकि आज मौजूद महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी करके सरकार की तरफ से इसको 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है। काफी दिनों से ये अटकलें चल रही थी की सरकार 4 फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी की मंजूरी पर मोहर लगाएगी या फिर नहीं लगाएगी। लेकिन आज कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से 4 फीसदी डीए में बढ़ौतरी को मंजूरी दे दी गई है।

वेतन में इतनी होगी बढ़ौतरी

डीए में वृद्धि के बाद से अब देश के करीब 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय पेंशन धारकों और मौजूदा कर्मचारियों को उनकी पेंशन और वेतन दोनों में बढ़ौतरी हो जाएगी। 4 फीसदी इजाफा होने के बाद कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 2276 रुपए की बढ़ौतरी हो गई है। पहले जहां 42 फीसदी के साथ में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 23898 रुपए मिला करता था वहीं अब 4 फीसदी की बढ़ौतरी के बाद कर्मचारियों को 26174 मिलने लगेंगे।

3 महीने का एरियर भी वेतन के साथ मिलेगा

सरकार की तरफ से कर्मचारियों के डीए में बढ़ौतरी कर दी गई है और इससे देश के करोड़ों कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि ये दूसरी छमाही के लिए की गई है। कर्मचारियों को इस छमाही के बकाया महंगाई भत्ते का पैसा भी एरियर के रूप में वेतन में जोड़कर ही दिया जायेगा।

सरकार की तरफ से जुलाई महीने से लेकर अब तक का बकाया महंगाई भत्ते का पैसा भी कर्मचारियों को चुकाया जायेगा। सरकार की तरफ से जुलाई में ही होने वाली महंगाई भत्ते की घोषणा को 18 अक्टूबर को कर दिया था और ऐसे में सभी कर्मचारियों के खातों में उनके बकाया पैसे को ऐसी महीने के वेतन के साथ में जोड़कर सरकार भेजेगी।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment