ऑटोमोबाइल

हुंडई का बाजार में जबरदस्त क्रेज: जानिए कैसे इस कार ने सबका दिल जीतकर रचा सबसे ज़्यादा बिक्री का इतिहास

Hundai Creta का जादू अभी लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस कार का दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन लोगो को काफी पसंद है और यही कारण है की हुंडई की ये कार लगातार दूसरे महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। हुंडई की इस कार ने अपने समान सेगमेंट में 70 फीसदी मार्किट शेयर पर कब्जा रखा है। हुंडई की तरफ से एक महीने में 17,016 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है। आइये जानते है क्या कुछ ख़ास इस कार में मिल रहा है। जिससे ये अभी तक लोगो के दिलो पर राज कर रही है। और इसकी कीमत क्या चल रही है।

हुंडई क्रेटा का जलवा, दूसरे महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का रिकॉर्ड

साल के दूसरे महीने में Hundai Creta ने दमदार परफॉरमेंस किया है। रिकॉर्ड बिक्री के साथ ये कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। इस कार का स्टाइलिश डिज़ाइन और पॉवरफुल परफॉरमेंस लोगो को काफी पसंद आ रहा है। हुंडई की Creta एक प्रीमियम C – SUV कार है जो फ़िलहाल भारतीय बाजारों में तगड़ी पकड़ इस सेगमेंट में बना चुकी है। Creta में स्टाइलिश LED स्मार्ट हेडलाइट्स के साथ इसमें लगी स्टाइलिश ग्रिल जबरदस्त लुक देते है। इसके साथ इसमें टेल्स लाइट्स इसको और भी स्टाइलिश बनाते है।

इसके साथ साथ Hundai creta में प्रीमियम और आरामदायक सीट्स, और डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो अंदर से दमदार लुक देते है। इसमें आरामदायक जगह भी काफी है। लॉन्ग ड्राइव के लिए ये काफी अच्छी कार है। अडजेस्टबल सीट होने के कारण दिक्क्त नहीं होती है। इसके साथ एंड्राइड और एप्पल कार प्ले , USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ जैसे फीचर भी इसमें साहिल है ।

सुरक्षा में अव्वल

हुंडई ने आरामदायक सुविधाओं के साथ साथ इस कार में सुरक्षा भी काफी अच्छी दी है। इसमें मल्टीपल एयरबैग्स दिए गए है। जो ड्राइविंग के दौरान सभी पैसेंजर को सुरक्षित रखते है। इसके साथ इसमें बच्चो के लिए भी चाइल्ड सेफ्टी सिस्टम दिया गया है । Hundai Creta में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेट्रॉनिक ब्रेक बैलेंस डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी दिया गया है। ये कार हाई टेक टेक्नोलॉजी के साथ लैस है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है साथ में हिल स्टार्ट असिस्ट टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

कीमत और इंजन

हुंडई ने क्रेटा कार में पेट्रोल एवं डीजल दोनों ही विकल्प दिया है। जो कस्टमर के लिए अपने लिए अच्छा विकल्प चुनने में मदद करते है। इसके साथ इसमें 6 मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है। पेट्रोल में 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल में 1.5L CRDi इंजन दिया गया है। आमतौर पर हुंडई क्रेटा के अलग अलग वेरिएंट की कीमत अलग अलग है। लेकिन ये 11 लाख से 20 लाख रु तक टॉप मॉडल की कीमत होती है। ये संभावित कीमत है। आप शोरूम से कीमत की जानकारी ले सकते है।

Manoj kumar

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

Related Articles

Back to top button