IMD Weather : देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश की गतिविधयां फिर से शुरू हो चुकी है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत अन्य कई राज्यों में बारिश एवं अंधड़ की गतिविधिया अलग अलग हिस्सों में जारी है। इससे अधिकांश हिस्सों में लोगो को गर्मी से राहत जरूर मिली है। तापमान में तेजी के साथ गिरावट आई है। आज भी देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। राजस्थान राज्य के अलग अलग हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ बारिश एवं कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना भी बन रही है।
राजस्थान में तेज अंधड़ एवं बारिश
राज्य में IMD jaipur के मुताबिक जयपुर संभाग के आसपास के हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ बारिश एवं कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। जबकि नागौर, सीकर, समेत आसपास के हिस्सों में IMD जयपुर ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहाँ पर तेज हवाओ के साथ हल्की मध्यम बारिश की गतिवधियां दर्ज की जा सकती है। इसके साथ साथ राजस्थान राज्य के चितोड़गढ़, बूंदी, झालावाड़, दौसा, टोंक सहित अन्य कई हिस्सों में तेज हवाओ के साथ साथ बारिश की बौछारे पड़ने की संभावना है।
लगातार सक्रिय हो रहे है नए सिस्टम
राजस्थान राज्य में एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव के चलते राज्य के अलग अलग हिस्सों में तेज आंधी एवं बारिश की गतिविधिया दर्ज की जा सकती है। राजस्थान में 7 मई तक मौसम में बदलाव जारी रहने के आसार बने हुए है। 6 से 7 मई के दौरान बाड़मेर, जालौर एवं आसपास के हिस्सों में हल्की तो कुछ हिस्सों में भारी झंखड़ एवं बारिश की संभावना है। ऐसी स्थिति में लोगो को पेड़ पोधो के निचे शरण लेने से बचना चाहिए। सुरक्षित स्थानों पर रहना जरुरी हो जाता है।
हरियाणा, पंजाब में बारिश का अलर्ट
7 मई तक पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव के कारण हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब के अलग अलग हिस्सों में तेज आंधी एवं बारिश की गतिविधयां शुरू होने वाली है। हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओ का रुख जारी रहने के साथ साथ मध्यम बारिश की संभावना 7 मई तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने अलग अलग हिस्सों में येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।।