रूस के उप राजदूत ने एस-400 (S-400) मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी पर दिया बयान

Manoj kumar

Written by Manoj kumar

Published on:

नई दिल्ली। रूस के उप राजदूत रोमन बाबुश्किन (Roman Babushkin) ने एस-400 (S-400) एयर डिफेंस सिस्टम की बाकी बची डिलीवरी को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एस-400 (S-400) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बाबुश्किन ने यह भी बताया कि रूस और भारत के बीच रक्षा सहयोग का लंबा इतिहास रहा है और एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) इस सहयोग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

एस-400 (S-400) की डिलीवरी शेड्यूल के अनुसार होगी

बाबुश्किन के मुताबिक, बाकी बचे एस-400 (S-400) यूनिट्स की डिलीवरी तय समय के अनुसार होगी। उन्होंने कहा, “हमारे पास यूरोप और यहां की स्थिति को देखते हुए, एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) हमारे रक्षा सहयोग का एक प्रमुख विषय है। मेरी जानकारी के अनुसार, बाकी एस-400 (S-400) यूनिट्स की डिलीवरी 2025 और 2026 में पूरी की जाएगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि रूस इस सहयोग को बढ़ाने और एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) पर बातचीत करने के लिए तैयार है।

भारत-रूस रक्षा सहयोग मजबूत

रूस के उप राजदूत ने भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में कई मौके हैं और एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) इनमें से एक है। बाबुश्किन ने यह भी उल्लेख किया कि एस-400 (S-400) मिसाइल सिस्टम ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान अपनी प्रभावशाली क्षमता दिखाई है, जो इस सिस्टम की विश्वसनीयता को साबित करता है।

2025-2026 में पूरा होगा डिलीवरी शेड्यूल

बाबुश्किन के अनुसार, एस-400 (S-400) मिसाइल सिस्टम की बाकी डिलीवरी 2025 और 2026 में पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह डिलीवरी तय शेड्यूल के अनुसार होगी और दोनों देश इस सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। इस बयान से स्पष्ट है कि भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग मजबूत बना हुआ है और एस-400 (S-400) मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी समय पर पूरी होगी।

Manoj kumar

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है।

Follow Us

Leave a Comment