Post Office Scheme – 1 हजार रूपए से निवेश शुरू, बरसेगा पैसा, मच्योरिटी पर 7 लाख का लाभ, पढ़ें जानकारी

Published on:

Post Office Scheme - Investment starts from Rs 1000, money will rain, profit of Rs 7 lakh on maturity, read information
Follow Us

Post Office Scheme – डाकघर की तरफ से आज के समय में ढेर सारी योजनांए चलाई जा रही है जिसमे देश के नागरिकों को निवेश करने का लाभ दिया जा रहा है। निवेश करने पर उनको बेहतरीन ब्याज दरों के साथ में छप्परफाड़ रिटर्न भी डाकघर की तरफ से दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप कोई ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे है जिसमे निवेश के बाद में आपको मालामाल कर दिया जाए तो फिर डाकघर की ये स्कीम आपके बहुत काम आने वाली है।

डाकघर की इस स्कीम में लोगों को अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है और इतना ही नहीं इस स्कीम में किया गया पैसा पूरी तरफ से सरकार के अधीन होता है इस कारण से इसमें आपका पैसा सुरक्षित होता है। चलिए जानते है डाकघर की इस स्कीम के बारे में विस्तार से। आप इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ताकि आपको पूरी तरह से इसके बारे में समझ में आ सके और आपको निवेश में कोई भी संशय ना रहे।

डाकघर की बेस्ट स्कीम

डाकघर की जिस स्कीम के बारे में हम यहाँ आज बात करने वाले है उस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम और इस स्कीम में आपको निवेश करके ही अधिक लाभ प्राप्त होने वाला है। इस स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक अपना निवेश कर सकता है और वह चाहे अमीर हो या फिर गरीब इससे निवेश और रिटर्न पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। डाकघर की तरफ से सभी को समान रूप से लाभ दिया जाता है।

इस स्कीम में अगर आप अपना निवेश करना चाहते है तो इसके लिए आपको डाकघर में डाकघर अपना खाता खुलवाना होगा और इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों को भी डाकघर में देना है है। दस्तावेज में आधार कार्ड, बैंक पासबुक और नवीनतम फोटो आदि शामिल होती है। इसमें आप 1 हजार रूपए महीना से भी अपना निवेश शुरू कर सकते है।

कितना ब्याज डाकघर की तरफ से मिलता है

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में मौजूदा समय ग्राहकों को 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम में आपका निवेश 5 साल की समय अवधी के लिए किया जाता है और 5 साल के बाद में मच्योरिटी के समय में डाकघर की तरफ से आपको 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज की गणना करके पैसे रिटर्न के रूप में दिए जाते है।

7 लाख के लिए कितना निवेश करना होगा

डाकघर की तरफ से चलाई जा रही अपनी आरडी स्कीम में अगर आप 7 लाख रूपए का मच्योरिटी लाभ लेना चाहते है तो इस स्कीम में आपको हर महीने 10 हजार रूपए का निवेश करना होता है। हर महीने आपको इस पर 6.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा और 5 साल में आपकी तरफ से इस स्कीम में कुल 6 लाख रूपए का निवेश होता है।

6 लाख रूपए का निवेश जो आप 5 साल की अवधी के दौरान करते है उस पर 6.7 फीसदी के हिसाब से डाकघर की तरफ से आपको 1,13,659 रूपये ब्याज के तौर पर दिए जाते है और कुल रिटर्न आपका 5 साल के बाद में 7,13,659 रूपये का होता है।

हर महीने 5 हजार जमा पर इतना मिलेगा

डाकघर की इस आरडी स्कीम में अगर आपने हर महीने 5 हजार का निवेश करना है तो आपको ब्याज दर तो वही मिलता है लेकिन रिटर्न में बदलाव आ जाता है। बदलाव का कारन ये है की 5 हजार महीने के हिसाब से आपका निवेश भी कम होता है। 5 साल में आपका कुल निवेश 3 लाख रूपए का होता है।

3 लाख के निवेश पर डाकघर की तरफ से आपको कुल ब्याज 56,830 रूपये का दिया जाता है और मच्योरिटी के समय में डाकघर की तरफ से आपको कुल 3,56,830 रूपये का रिटर्न का लाभ दिया जाता है। इसलिए इस स्कीम में अगर आप अपना निवेश शुरू करना चाहते है तो आपको अधिक लाभ मिल सकता है।