अमृत वृष्टि स्कीम में मिलेगा 7.75 फीसदी ब्याज, SBI ने लांच की नई स्कीम

by Manoj Yadav
sbi-fd-scheme-interest

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपने कस्टमर के लिए समय समय पर अलग अलग अवधि की बेहतर ब्याज की सुविधा के साथ स्कीम लांच की जाती है। जिसमे अमृत कलश स्कीम, SBI विकेयर स्कीम शामिल है। अब SBI ने एक और नई स्कीम लांच की है जिसका नाम अमृत वृष्टि स्कीम है।

SBI अमृत वृष्टि स्कीम में मिलेगा 7.75 फीसदी ब्याज, SBI ने लांच की नई स्कीम 444 दिन के फिक्स्ड डिपाजिट पर 7.25 फीसदी का ब्याज सालाना लागु है। अगर आप निवेश करना चाहते है तो 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम में निवेश कर सकते है। हालाँकि सीनियर सिटिज़न को इस स्कीम में 7.75 फीसदी की दर से ब्याज की सुविधा मिलने वाली है।

कैसे कर सकते है निवेश

SBI की अमृत वृष्टि स्कीम में आप ऑनलाइन या एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप YONO एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये निवेश करना चाहते है तो भी आप कर सकते है। इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना हगो। बैंक शाखा में आवेदन करने के लिए, आपको FD आवेदन पत्र भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

अमृत वृष्टि स्कीम में मिलने वाली सुविधाएं

SBI की इस नई स्कीम में देश का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसके लिए बैंक में आपका खाता होना जरुरी है। ये स्कीम उन लोगो के लिए काफी बेहतर है जो लोग अपनी बचत पर निश्चित और उच्च ब्याज दर चाहते हैं। और कम समय के लिए निवेश देख रहे है। वरिष्ठ नागरिक जो अपनी जमा राशि पर अधिक ब्याज की सुविधा मिलेगी। इस स्कीम में सामान्य नागरिकों के लिए: 7.25% प्रति वर्ष एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 7.75% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दर मिलता है। ये स्कीम 15 जुलाई से SBI ने पेश की थी। इसमें 31 मार्च 2025 तक निवेश की सुविधा रहने वाली है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy