IPL 2025: एक ही टीम में मौजूद है चार कप्तान, आईपीएल की यह टीम है सबसे बेहतर

by Manoj Yadav

IPL 2025: मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल चैंपियन का खिताब हासिल कर चुकी है। जिसमें से हर बार कप्तानी के रूप में रोहित शर्मा ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया और टीम को चैंपियन बनाया। मगर अब मुंबई टीम के अंदर एक नए युग की शुरुआत हो चली है, क्योंकि अब कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या भी टीम में मौजूद हैं।

ऐसे में अगर देखा जाए तो रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या समेत पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर सिर्फ 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं मगर क्या आप जानते हैं कि मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन और अब 2025 में भी चार कप्तान टीम की तरफ से खेलने वाले हैं।

एक ही टीम में होंगे चार कप्तान

आप सब आईपीएल का आनंद हर साल लेते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। इस लिस्ट में सबसे पहले जाने-माने और बेहतरीन प्लेयर का नाम जसप्रीत बुमराह आता है, वही इस लिस्ट में दूसरे पर का नाम सूर्यकुमार यादव है, तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या का नाम आता है, चौथे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है, आखरी और पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा का नाम आता है, यह ऐसे प्लेयर्स हैं जो कि भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा परफॉर्मेंस और बेहतरीन कप्तानी कर चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह भारत की लेटेस्ट और टीम T20 के लिए कप्तानी कर चुके हैं। इसके साथ हेड कोच गौतम गंभीर के अनुसार आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में बुमराह ही कप्तानी करने वाले हैं। अगर सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो वह भारत की T20 टीम के कप्तान है। वही वनडे और टेस्ट टीम के रेगुलर कप्तान अभी रोहित शर्मा हैं। वही हार्दिक पांड्या की अगर बात की जाए तो उन्होंने वनडे और T20 टीम के कमान अपने हाथों से संभाली हुई है।

2025 में Mi का कप्तान

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने कप्तानी के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना था, और रोहित शर्मा ने भी कप्तानी की कमान हार्दिक पांड्या को सौंप दी थी। अभी तक आधिकारिक रूप से कप्तान को लेकर के किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है लेकिन हार्दिक अगले सीजन में भी मुंबई के कप्तान बने रह सकते हैं।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy