Post Office की इस स्कीम में मिलेगा 16.27 लाख रिटर्न, हर महीने केवल इतना करना है निवेश

Post Office की बेहतरीन स्कीम में निवेश करने के बाद में आप आसानी से एक बड़ा अमाउंट रिटर्न के समय में ले सकते है। आपको ब्याज भी काफी तगड़ा मिलता है और पैसे की सुरक्षा भी भारत सरकार की तरफ से दी जाती है। डाकघर की ऐसी ही एक बेहतरीन स्कीम इस समय काफी पॉपुलर हो रही है जिसमे आप हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा भी अगर निवेश करते है तो भी आपको एक दिन काफी मोटा पैसा मिल जाता है।

डाकघर की कई बचत योजना ऐसी है जिनमे आप हर महीने अपने हिसाब से पैसा निवेश कर सकते है जो की आज के समय में नौकरी करने वाले लोगों के लिए बहुत काम आ रही है। अगर आप एक लम्बी अवधी के लिए सुरक्षित निवेश वाली स्कीम की तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में ख़त्म होने वाली है क्योंकि इसमें आपको हम डाकघर की बेहतरीन स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो आपको लाखों में रिटर्न का लाभ देने वाली है। आइये जानते है इसकी डिटेल –

डाकघर की कौन सी स्कीम में निवेश करना सही है?

डाकघर की बेहतरीन स्कीम तो कई है लेकिन लम्बे समय के लिए निवेश करके अगर आप मोटा फण्ड लेना चाहते है तो आपके पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF) सबसे अच्छी स्कीम साबित होने वाली है। इसमें आपको हर महीने पैसा निवेश करना है और फिर आपको 7.1 प्रतिशत सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज के साथ में रिटर्न का लाभ दिया जाता है।

मौजूदा समय में ये स्कीम काफी पॉपुलर स्कीम है जिसमे सबसे अधिक निवेश किया जा रहा है। इस स्कीम में निवेश की सिमा भी लागु की गई है और आप एक साल में एक स्कीम में कम से कम 1000 रूपए का निवेश कर सकते है। अधिकतम निवेश की अगर बाद करें तो एक साल में आप इसमें अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपए जमा कर सकते है। एक साल की निवेश वाली जो राशि है उसका भुगतान भी आप 12 किस्तों में कर सकते है इसका मतलब आप हर महीने भी इस स्कीम में निवेश कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ में निवेश के नियम और प्रक्रिया क्या है?

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में निवेश कोई भी कर सकता है जो भारत का स्थाई नागरिक है। इसके अलावा इस स्कीम में आयु सिमा 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है। आप अपने 10 वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चे के नाम से भी निवेश शुरू करवा सकते है और उसको भी स्कीम में मिलने वाला लाभ दिलवा सकते है। बच्चे के अकाउंट को आपको खुद से मैनेज करना होगा।

पीपीएफ स्कीम को भारत सरकार के वित् मंत्रालय की और से संचालित किया जाता है इसलिए पोस्ट ऑफिस के अलावा आप देश की किसी भी वित्तीय संस्था में से इसमें निवेश कर सकते है। अगर आपको पोस्ट ऑफिस पीपीएफ में निवेश करना है तो इसके लिए आपको डाकघर में ही जाना होगा और वहीं से फॉर्म भरकर इस स्कीम में निवेश पूरा करना होगा। आपको बता दें की आपको खाता खुलवाने के लिए अपना आधार कार्ड पैन कार्ड और निवास का प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा ताकि आपका खाता खुलवाया जा सके।

पीपीएफ में 16.27 लाख रिटर्न कैसे मिलता है?

अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने के बाद में 16.27 लाख रिटर्न लेना चाहते है तो आपको इस स्कीम में हर महीने 5 हजार रूपए का निवेश करना होगा। आपको ब्याज दर इस स्कीम में 7.1 प्रतिशत सालाना मिलती है और निवेश की अवधी 15 साल की होने वाली है। हर आपका 15 साल में इस स्कीम में कुल निवेश 9 लाख रूपए का हो जायेगा।

इन 9 लाख पर आपको 7.1 प्रतिशत सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ दिया जाता है और 15 साल पुरे होने पर मच्योरिटी के समय में आपको डकहर की और से 16,27,284 रूपए रिटर्न दिया जाता है। इस रिटर्न में आपका 9 लाख रूपए निवेश वाला भी शामिल रहता है और अगर इसको अलग भी कर दिया जाता है तो भी आपको इस स्कीम में निवेश करने पर सीधे सीधे 7,27,284 रूपए ब्याज के जरिये मिलते है।

पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के लाभ

अगर आप डाकघर की पीपीएफ स्कीम में निवेश कर रहे है तो आपको इसके कई लाभ मिलते है। आपको अधिक ब्याज दर दी जाती है जो की चक्रवर्द्धि होती है। इसके अलावा आपको सुरक्षित निवेश मिलता है तथा समय पर रिटर्न की गारंटी भी मिलती है। ये स्कीम भारत सरकार के अधीन है इसलिए इसमें निवेश पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है।

आपको पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के बाद में आयकर में भी छूट मिल जाती है जो की आयकर विभाग की तरफ से सेक्शन 80C के तहत दी जाती है। आप इस स्कीम में निवेश करके अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक छूट का लाभ ले सकते है। मौजूदा समय में इस स्कीम में आपको हर महीने भी निवेश करने का लाभ मिलता है जो की नौकरी करने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो रहा है।