अब्दुल रज्जाक की घटिया सोच – बोले अच्छा हुआ भारत वर्ल्डकप हार गया, ओवर कॉन्फिडेंस थी पूरी टीम

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जनता और वहां के क्रिकेट के खिलाड़ी किस कदर भारत से जलते है इसके बहुत से उदहारण आप सभी ने पहले भी बहुत से देखे होंगे। टीम इंडिया जब वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारे तो पुरे पाकिस्तान में लोगों ने भारतीय टीम के मिम्स बनाकर बहुत मजाक बनाया था। लोगों को भारत की हार से बहुत खुसी मिल रही थी और पाकिस्तान में तो भारत के हारने के दिन दिवाली मनाई जा रही थी।

पाकिस्तान के एक टीवी शो में तो भारत पर पिच के साथ छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया गया था। उनकी तरफ से कहा गया की भारतीय टीम ओवर कॉंफिडेंट थी और उनके साथ यही होना चाहिए था। अब पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकटर अब्दुल रज्जाक की घटिया सोच भी सामने आई है। वैसे ये सोच केवल अब्दुल रज्जाक की ही नहीं है बल्कि पूरा पाकिस्तान भारत के और भारतीय खिलड़ियों के प्रति कैसी सोच रखता है वो स्पष्ट दिखाई दे रही है।

अब्दुल रज्जाक ने क्या कहा है

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं अब्दुल रज्जाक। World Cup 2023 Final में भारत की हार को लेकर पूरा पाकिस्तान अभी तक जश्न मनाने में लगा हुआ है और पाकिस्तान में एक टीवी शो चलता है जिसका नाम है हंसना मना है। उस टीवी शो में अब्दुल रज्जाक ने कहा की भारतीय टीम ओवर कॉन्फिडेंस में थी और अच्छा हुआ भारत हार गया। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर क्रिकेट जगत के लिए ये बहुत बुरा पल होता।

अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा की क्रिकेट के लिए अच्छा ही हुआ जो भारत हार गया भारत ने परिस्थितियों का उपयोग अपनी जीत के लिए किया था। मैंने अपनी जिंदगी में ICC Final Match जो पिच भारत ने बनाई थी उससे घटिया पिच कभी नहीं देखी। क्रिकेट जगत के लिए ये बहुत ही अच्छा हुआ की भारत फाइनल में हार गया।

परिस्थितियों में कुछ तो गड़बड़ थी – अब्दुल रज्जाक

अब्दुल राजाक ने कहा भी मैच के दौरान परिस्थितियों में कुछ ना कुछ गड़बड़ भारत की तरफ से जरूर की गई थी। दोनों सेमि फाइनल में ही देखें तो एक टीम 400 का आंकड़ पार करती है तो दूसरी टीम भी 350 रन पार कर देती है। लेकिन फिर दूसरे सेमि फाइनल में 220 के करीब भी नहीं पहुंच पाती और यही हाल सेमि फाइनल में होता है। इससे लगता है की भारत की तरफ से कुछ गड़बड़ की गई थी। भारत ने भेदभाव वाली पिच तैयार की थी जिसमे वो खुद ही फैंस गया।

भारत अजय रहते हुए भी फाइनल में हार गया था

World Cup 2023 में भारत ने लगातार सभी मैचों में जीत हासिल की थी लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ हार गया था जिससे वर्ल्डकप भारत के हाथ से निकाल गया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत ने अपनी पारी में 240 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में ही पुरे रन बना लिए थे जिससे भारत वर्ल्ड कप में हार गया था।

हालांकि भारत की अचानक इस हार से भारत में भी सब कोई हैरान था। जो टीम शुरू से एक भी मैच ना हारी हो और वो भीताब जब सभी टीमों को उसने एक बार हराया और फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन फाइनल में इतनी बुरी तरफ से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। ये क्रिकेट प्रेमियों को आज तक समझ में नहीं आया की आखिर ऐसा क्या हो गया था की एक भी प्लेयर ग्राउंड पर टिक नहीं सका और आसानी के साथ में मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया था।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment