अफगानिस्तान ने कर दिया खेला, इंग्लैंड के धुरंधर हुये फ़ैल, गुरबाज ने उड़ाई मैदान पर धूल

Written by Subham Morya

Published on:

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कल दिल्ली के मैदान में बहुत कुछ न्य देखने को मिला। एक तरफ इंग्लैंड की टीम थी जो की अपने आप में चैम्पियन रही है और दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम जिसको ज्यादा समय नहीं हुआ है वर्ल्ड कप में खेलते हुये। लेकिन फिर भी अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के साथ में बड़ा खेला कर दिया। इंग्लैंड की टीम को समझ नहीं आ रहा होगा की आखिर ये हुआ कैसे। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर कल का मैच अपने नाम कर लिया।

अफगानिस्तान ने दिया था 284 रनों का टारगेट

मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई थी। लेकिन इंग्लैंड जो की एक चैम्पियन रह चुकी है उससे इतने राण भी नहीं बन पाए और इंग्लैंड की टीम 215 रन बना पाई और पूरी की पूरी टीम 40.3 ओवर में सिमट गई। हालांकि इस मैच में इंग्लैंड की ख़राब शुरू रही और यही इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा कारण भी बनी।

इंग्लैंड की हार के कारण

सबसे पहले तो इंग्लैंड की शुरुआत ही ख़राब हुई जिससे टीम का मनोबल काफी कम हो गया था और उसके बाद इंग्लैंड की टीम में जिन बल्लेबाजों को धुरंधर समझा जाता था वे सारे के सारे समय आने पर फ़ैल हो गए। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ओपनिंग करने आये और केवल 32 रन बनाकर वापस लौट गए। इसके बाद जोस बटलर भी बोल्ड आउट होकर केवल 9 पर ही वापस लौट गए। लियाम लिविंगस्टोन भी अपना कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 10 रन बनाकर वापस लौटे और इस तरफ एक एक करके पूरी इंग्लैंड की टीम साफ होती चली गई।

अफगानिस्तान की जीत के कारण

अफगानिस्तान की तरफ से गुज्बाज की बल्लेबाजी ने इस मैच में कमाल दिखाया। केवल 57 गेंदों में गुरबाज 80 रन बना गए। अफगानिस्तान की शुरू ही अच्छी रही और इस कारण से अफगानिस्तान 284 रन के आंकड़े को छू गया। हालांकि ये आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता था लेकिन इंग्लैंड इसको भी नहीं बीट कर पाएगी ये किसी को नहीं पता था।

अफगानिस्तान की शुरुआत में पॉवरप्ले में ही 79 रन बना लिए थे और कोई भी विकेट नहीं गिरा। अफगानिस्तान का पहला विकेट 17वें ओवर गिरा तब जाकर इंग्लैंड को पहली सफलता मिली। उस समय तक अफगानिस्तान की टीम ने 114 रन बना लिए थे। कप्तान शाहिदी की तरफ से भी एक शानदार पारी खेली गई और उन्होंने 114 रन बनाये और अपना शतक भी पूरा किया।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment