AADHAR CARD के बाद आया APAAR CARD, एक राष्ट्र – एक छात्र आईडी, अपने बच्चो का तुरंत बनवाएं अपार कार्ड

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: APAAR CARD – पहले सरकार की तरफ से सभी का आधार कार्ड बनवाया गया और आज के समय में देश के हर नागरिक के पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है। लेकिन अब आधार के अलावा सरकार के अपार कार्ड को भी लेकर आ गई है। देश के सभी छात्रों का अपार कार्ड होना बहुत जरुरी हो गया है। इसलिए आपको अपने बच्चो का अपार कार्ड तुरंत बनवाना चाहिए।

APAAR CARD केवल छात्रों के लिए शुरू किया गया है। सरकार के अनुसार एक देश एक छात्र आईडी होनी चाहिए और ऐसी के तहत अब सरकार देश के सभी छात्रों का अपार कार्ड बनवाने के लिए कह रही है। आने वाले समय में छात्रों के लिए अपार कार्ड का होना बहुत जरुरी हो जायेगा। जिन छात्रों के पास में अपार कार्ड होगा उन्ही छात्रों को सरकार की तरफ से सभी सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा।

APAAR CARD क्या होता है?

APAAR CARD सरकार के द्वारा देश के सभी छात्रों के लिए शुरू की गई एक विशिष्ट पहचान संख्या है जिससे देश के किसी भी छात्र की पढाई से जुडी कोई भी गतिविधि को ट्रैक किया जा सकता है।

अपार कार्ड कैसे बनेगा

अपने बच्चों का APAAR CARD बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन जाकर आवेदन करना होगा। सभी छात्र छात्र डिजिलॉकर पोर्टल पर जाकर अपने APAAR CARD के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। पोर्टल पर छात्रों को अपना नाम, जन्म तिथि, आयु और लिंग आदि की जानकारी दर्ज करनी है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सभी छात्रों को आधार कार्ड के साथ में वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण करना होगा। इसलिए आधार के साथ में जुड़ा मोबाइल नंबर भी साथ में होना बहुत जरुरी है।

अपार कार्ड के लाभ क्या क्या हैं?

APAAR CARD के छात्रों को बहुत से लाभ मिलने वाले है। अप्पर कार्ड के जरिये छात्रों के निर्बाध शैक्षणिक ट्रैकिंग के काम आयेगा और इसके साथ ही छात्रों के भौतिक दस्तावेजों की कम आवश्यकता होने वाली है। छात्रों की गतिशीलता में वृद्धि के साथ साथ छात्रों के सभी सरकारी लाभों में भी अपार कार्ड की काफी अहम भूमिका होने वाली है।

APAAR CARD को लागु करने का क्या उद्देशय है?

APAAR CARD को देश के सभी छात्रों के लिए अनिवार्य करने के पीछे सरकार का छात्रों, स्कूलों और सरकारों के लिए शिक्षा को अधिक सहज और कुशल बनाने का उद्देशय है। APAAR CARD के जरिये सभी छात्रों की सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि पर सरकार की नजर रहेगी। छात्र किसी भी स्कुल या फिर कॉलेज में पढाई कर रहा है उसकी पढाई को ट्रैक करने में आसानी होगी।

इसके साथ ही APAAR CARD के जरिये सभी छात्रों को अपनी मार्क शीट या फिर प्रमाणपत्र को अपने साथ में कहीं पर भी लेकर जाने की जरुरत नहीं होगी। केवल उनकी APAAR CARD ID के जरिये ही उनके सभी दस्तावेजों तक पहुंचा जा सकेगा।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment