Business Idea: 10 लाख की कमाई, अमूल दे रहा है मौका अपना बिज़नेस पार्टनर बनने का, देखें पूरा प्रोसेस 

Written by Subham Morya

Updated on:

Business Idea – आज के समय में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो नौकरी को छोड़कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है। इसमें में यदि आप भी उनसे से एक हैं तो फिर आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आ गए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको किसी की गुलामी नहीं बल्कि खुद अपना बोस बनने के बारे में एक बेहतरीन बिज़नेस प्लान को बताने जा रहे है। जो बिज़नेस आईडिया हम आपको बताने वाले है उसके जरिये आप लाखों में कमाओ कर सकते है। चलिए आपको इस बिज़नेस प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दे देते है।
अमूल का नाम आज के समय में कौन नहीं जानता। अमूल देश की एक बहुत बड़ी डेयरी प्रोडक्ट सप्लाई करने वाली कंपनी है जो रोजाना लाखों लोगों के घरों में डेयरी प्रोडक्ट को पहुंचाती है। आज के समय में अमूल देश के नागरिकों को कमाई करने का बेहतरीन मौका देने लग रही है। आप भी अमूल के साथ में जुड़कर इस बिज़नेस को कर सकते है।

क्या है बिज़नेस

अमूल दूध वाली कंपनी छोटे व्यापारियों के लिए कंपनी की तरफ से फ्रेंचाइजी शुर कर रही है जिसमे व्यापारियों को कंपनी की तरफ से उनके प्रोडक्ट सेल करवाने पर अच्छा खास पैसा दिया जा रहा है। अमूल दूध को भारत में भी काफी जायदा पसंद किया जाता है। अगर आप बेरोजगार हैं तो आपके लिए ये किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है आपको तुरंत अमूल डेयरी की फ्रेंचाइजी जरूर लेनी चाहिए।
अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर आप आसानी से लाखों में कमाई कर सकते है और इसमें सबसे बड़ी जो बात होती है वो हैं की अमूल किता से कभी भी अपने फ्रेंचाइजी होल्डर्स से प्रॉफिट को शेयर करने के लिए नहीं कहा जाता है। अमूल कजे साथ जुड़कर आपकी कमाई तो होती ही है साथ में आपको सालों साल के लिए स्थाई बिज़नेस भी मिल जाता है।

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए नियम और शर्ते

अमूल डेयरी की तरफ से अगर आप फ्रेंचजी लेना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है। सबसे पहली नियम तो ये हैं की आप अमूल के प्रोड्कट को जहां पर सेल करेंगे वो जगह मैन रोड पर होनी चाहिए। यानि की गली में ऐसी जगह नहीं होनी चाहिए जहां से लोगों को वहां पहुँचने में दिक्कत का सामना करना पड़े।
इसके साथ ही आपको बता दें की अमूल डेयरी की तरफ से फ्रेंचजी देने के लिए आपसे एक बार में 2 लाख से लेकर 5 लाख तक का चार्ज लिया जाता है। ये ब्रांड शुल्क होता है और आपको बता दें की इसके आलावा आपके प्रॉफिट में से अमूल डेयरी की तरफ से कुछ भी नहीं लिया जाता। यानि की आप जो भी कमाएंगे वो सब आपका होगा।
इसके साथ ही अमूल डेयरी की तरफ से रेलवे पार्लर के लिए भी फ्रेंचजी दी जा रही है जिसमे आपका लगभग 2 लाख रूपए तक का चार्ज लगेगा। इस चार्ज में से 50 हजार रूपए नॉन रिफंडेबल होते है जो की आपको वापस नहीं मिलते है। इसको लेकर भी आप आसानी से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। रेलवे स्टेशन पर बिक्री भी बहुत अधिक होती है इसलिए आपकी सेल भी बढ़ जाती है।

अमूल की तरफ से क्तिना कमीशन मिलता है

अमूल की तरफ से अपने फ्रैंचाइजी लेने वालों को हमेशा से प्रोडक्ट के एमआरपी पर कमीशन दिया जाता है। अगर आप अमूल के साथ में मिलकर काम करना चाहते है तो आपको बता दें की दूध के पैकेट पर ढाई फीसदी तक अमूल की तरफ से दिए जाते है। इसके साथ ही डेयरी प्रोडक्ट पर 10 फीसदी और अमूल की आइसक्रीम पर 20 फीसदी तक का कमीशन दिया जाता है। अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी अगर आप ले लेते हैं तो आपको अमूल डेयरी की तरफ से आपको 50 फीसदी तक का कमीशन दिया जाता है।
अगर आप इस समय कोई काम नहीं कर रहे है और बेरोजगार हैं तो आपको अमूल के साथ में जुड़कर जरूर काम करना चाहिए। इसमें प्रॉफिट बहुत अधिक है और आपको एक स्थाई काम भी मिल जाता है। अमूल एक ब्रांड है और इसके साथ काम करने में आपको अपने आप ही ग्राहक मिल जाते है। इसलिए कमाई होना तय है। अमूल की फ्रैंचाइजी लेने के लिए आप अपने नजदीकी अमूल के ऑफिस में या फिर ऑनलाइन जाकर भी आवेदन कर सकते है।
अमूल के साथ जुड़ने की पूरी जानकारी के लिए – यहां क्लिक करें

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment