नई दिल्ली: Animal Husbandry Dairy Farming – दूध की डिमांड अब बढ़ती जा रही है और दूध के दाम भी अब आसमान छूने लगे है। अगर आपने दूध का बिज़नेस यानि डेयरी फार्म कर लिया तो फिर आपकी कमाई लाखों में होने वाली है। इस समय सबसे ज्यादा मुनाफा देना वाला बिज़नेस अगर कोई है तो वो दूध का बिज़नेस है और इस बिज़नेस में चार चांद लगाने के लिए आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले है जो आपको बाल्टी भर भर के दूध देगी।

देश की एक बहुत बड़ी आबादी आज के समय में दूध के बिज़नेस के साथ में जुडी है और रोजाना हजारों रूपए की कमाई कर रही है। ऐसे में अगर आपके डेयरी फार्म पर भैंस की ये नस्ल आ गई तो आपकी कमाई भी और अधिक बढ़ जाएगी। हम इस आर्टिकल में मराठवाड़ी भैंस की बात करने वाले है। मराठवाड़ी भैंस अपने एक ब्यांत में आपको 1200 लीटर तक दूध आराम से दे देती है। देखिये भैंस की इस नस्ल की पूरी जानकारी यहां दी गई है।

मराठवाड़ी भैंस की पहचान

अगर आप अपने डेयरी फार्म के लिए मराठवाड़ी भैंस को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें की भैंस की ये नस्ल बाकि भैंसों कीतुलना में कदकाठी में माध्यम आकार की होती है और ये महाराष्ट्र में सबसे जायदा मिलती है। इसका नाम मराठवाड़ी भैंस भी इसलिए रख गया है क्योंकि ये मराठी इलाकों में सबसे अधिक देखने को मिलती है।

भैंस की इस नस्ल के सींग काफी बड़े और घुमावदार होते है और बाकि भैंसों की तरफ रंग में ये काली ही होती है। मराठवाड़ी भैंस में कुछ में आपको पूँछ पर भूरे बालों का गुच्छा देखने को मिल सकता है। ये भैंस महाराष्ट्र के जालना, लातूर के साथ साथ परभणी और उस्मानाबाद इलाकों में सबसे जायदा देखने को मिलती है।

मराठवाड़ी भैंस कितना दूध देगी

अपनेदेरी फार्म के लिए अगर आप भैंस की मराठवाड़ी नस्ल को खरीदकर लेकर आना चाहते है तो उससे पहले आपको बता दें की भैंस की ये नस्ल अपने एक ब्यांत में आपको लगभग 1200 लीटर तक दूध आसानी से दे देती है। इसमें दूध की मात्रा कुछ इलाकों में अधिक भी देखने को मिलती है क्योंकि अगर भैंस को दिए जाने वाला चारा एकदम संतुलित है तो दूध भी अधिक मिलता है।

भैंस की इस नस्ल को महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में अलग अलग नामों से भी जाना जाता है। मराठवाड़ी भैंस को एलिचपुरी और दुधाणा थाडी आदि नामों से भी कुछ इलाकों में बुलाया जाता है। दूध देने में भैंस की ये नस्ल डेयरी फार्मिंग के लिए काफी बेहतरीन साबित होती है।

भैंस की इस नस्ल की कीमत कितने है

अपने डेयरी फार्म के लिए आपको भैंस की ये नस्ल आसानी से 50 हजार से लेकर 80 हजार में मिल जाएगी। इसके साथ आपक्को बता दे की ताजा ब्याई भैंस की कीमत अलग होती है और भाखडी भैंस की कीमत अलग होती है। इसलिए कई मामलों में ताजा ब्याई भैंस अगर दूध जायदा दे रही है तो कीमत 1 लाख तक भी देखने को मिलती है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *