जापान में भयंकर भूकंप आने की वजह से कोहराम मच गया है। 3 घंटे में जापान में 30 बार से ज्यादा भूकंप ने तबाही मचाई हुई है। लोग मलबे में दबे हुए है और सड़कों में भी चौड़ी चौड़ी दरारे आ गई है। भूकंप 7.6 तीव्रता का होने के कारण समुद्र की लहरे तटों से भयंकर रूप से टकरा रही है। सरकार की तरफ से सुनामी की चेतावनी जारी की गई है जिसके बाद से जनता में खौफ का माहौल बना हुआ है।

3 घंटे में 30 बार भूकंप

जापान में भूकंप की रफ़्तार ने पुरे देश में तबाही मचा दी है। 3 घंटे के अंदर ही 30 बार भूकंप के झटके आये। सरकार की तरफ से जापान में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जापान के इशिकावा, निगाटा, नागानो और टोयामा प्रान्त में सबसे जायदा खतरा बताया जा रहा है। BBC में छपी एक खबर के अनुसार जापान में 3 घंटे में 30 भूकंप देखने को मिले है और इनकी रफ़्तार रिएक्टर स्केल पर 3.6 से 7.6 तक माफ़ी गई है।

जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर

जापान में आये भूकंप में भारतीय दूतावास की तरफ से लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए है। हेल्प के लिए आप इन नंबरों पर सम्पर्क करके हेल्प ले सकते हैं।

Indian Embessy Heelpline
Indian Embessy Heelpline

सुनामी का खतरा मंडराया

जापान में आये इस भूकंप की वजह से समुद्र में भयंकर लहरे उठ रही है जिनकी वजह से सुनामी आने की सम्भावना बन चुकी है। लहरों की ऊंचाई इस समय 45 सेमि के आसपास होने के कारण जापान के अलावा दक्षिण कोरिया ने गैंगवोन प्रांत में भी सुनामी का अलर्ट जारी किया है। वहां के लोगों को ऊँचे स्थानों की और जाने के लिए दक्षिण कोरिया की मौसम विज्ञान एजेंसी ने आगाह किया है। बताया जा रहा है की लहरों की ऊंचाई और अधिक हो सकती है इसलिए सभी को चेतावनी दी गई है।

भूकंप से 32,500 घरों की बिजली गुल

भीषण भूकंप के कारण जापान के इशिकावा प्रान्त में सबसे जायदा तबाही देखने को मिल रही है। BBC की रिपोर्ट ने अनुसार भीषण भूकंप के कारण इशिकावा प्रान्त में ही लगभग 32,500 घरों की बिजली जा चुकी है और इसके साथ ही सड़कों में भी मोटी दरारें आ चुकी है जिसके कारण लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी परेशानी हो रही है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *