
nissan-magnite
Nissan Magnite : वैसे तो मार्किट में कई ऐसी कार है जो सुरक्षा के लिहाज से काफी दमदार और बेहतरीन है लेकिन बजट के मामले में फिट नहीं बैठती है। लेकिन अब आपको बजट में ऐसी कार मिलने जा रही है जो सुरक्षा मानकों पर भी खरी उतरी है और परफॉरमेंस भी इसकी दमदार है। आपको बता दे की निसान की मैग्नाइट कार को हाल ही के दिनों में ग्लोबल NCAP ने 5 स्टार रेटिंग दी है। हालाँकि इसमें बच्चो के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है लेकिन वयस्क यात्रियों के लिये ये 5 स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है।
बजट में मिलेगी 5 स्टार रेटिंग वाली कार
ग्लोबल NCAP की तरफ से निसान की मैग्नाइट को व्यस्क श्रेणी में 5 स्टार रेटिंग मिलने के बाद आपको बजट में कार खरीदने के लिए एक अच्छा विकल्प मिल गया है। वैसे इस कार की कीमत 6 लाख रु से शुरू हो कर 12 लाख रु तक जाती है। लेकिन अलग अलग मॉडल में अलग अलग सुविधा इसमें मिलती है। टॉप मॉडल में सभी सुविधा दी गई है। और ये पेट्रोल और CNG के साथ आती है।
अलग अलग चरणों में की टेस्टिंग में हासिल की रेटिंग
ग्लोबल NCAP रेटिंग के टेस्ट में निसान की मैग्नाइट कार कई चरणों में इसको जांचा गया था।। जिसमे इस कार ने 2 एयर बैग्स और बिना ESC के 2 स्टार , 6 एयर बैग्स और ESC के साथ 4 स्टार रेटिंग और टेस्ट 3 में मैग्नाइट को 5 स्टार रेटिंग वयस्क के लिए और बच्चो के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है।
सुरक्षा के लिए अब मैग्नाइट में ESC कण्ट्रोल सिस्टम लगाया गया है जो की कार को स्टेबल रखने में बेहतर नियंत्रण में मदद करता है। इसके साथ 6 एयर बैग्स और बेहतर सीटबेल्ट रेस्ट्रेंट सिस्टम्स और अपडेटेड क्रैश-अब्जॉर्बिंग सिस्टम शामिल है। इसके साथ साथ इसमें खास फीचर दिया गया है वो एडवांस्ड पैदल यात्री सुरक्षा फीचर्स है। यानि की सिंगल पैदल यात्रियों की सुरक्षा भी है और साथ में इसमें 360 डिग्री कैमरा , पार्किंग कैमरा और सेंसर , ABS और EBD भी मिलता है।