बाबा रामदेव ने शुरू की टेलीकॉम कंपनी, Jio और Airtel को देगी सीधी टक्कर, 5G सिम कार्ड होगा लॉन्च

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: Patanjali SIM Card – बाबा रामदेव को कौन नहीं जानता। पूरी दुनिया में योगगुरु के नाम से मशहूर हरियाणा के बाबा रामदेव आज योगगुरु कम और एक बिजनेसमैन ज्यादा हैं।

बाबा रामदेव देश के हर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ते नजर आ रहे है। अब बाबा रामवेद ने टेलीकॉम सेक्टर में भी अपना कदम बढ़ा दिया है और पतंजलि 5G सिम कार्ड को लॉन्च कर दिया है।

पतंजलि सिम कार्ड

बाबा रामदेव ने शुरू की टेलीकॉम कंपनी, Jio और Airtel को देगी सीधी टक्कर, 5G सिम कार्ड होगा लॉन्च – बाबा रामदेव ने पतंजलि सिम कार्ड को पेश कर दिया है। इसके लिए बाबा रामदेव की तरफ से देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ में एक समझौता किया गया है और उसी समझौते के अनुसार बाबा रामदेव ने अपनी पतंजलि 5G सिम कार्ड बाजार में उतार दी है।

समझौते के अनुसार बाबा रामदेव साझेदारी के रूप में अपनी सिम कार्ड को पेश कर रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से आई खबर के अनुसार “स्वदेशी समृद्धि” नामक सिम कार्ड रविवार को बाबा रामदेव की तरफ से पेश किया गया है। इस सिम कार्ड के लॉन्च के साथ ही बाबा रामदेव की कंपनी ने टेलीकॉम सेक्टर में भी अपना कदम रख दिया है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment