नई दिल्ली: Bank Holiday List – बैंक चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट हो सभी की छुट्टियों का निर्धारण रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से किया जाता है। अभी तक आप सिर्फ यही जानते होंगे की रवीआर के दिन बैंक बंद रहते है लेकिन ऐसा नहीं है। अब फरवरी महीने की ही बात कर लेते है तो आपको बता दें की फरवरी महीने में 11 दिन बैंक बंद रहने वाले है।

अब आपको कोई बैंक का काम करना है और आपको पता ना हो की किस दिन बैंक की छुट्टी है तो आपका सारा प्लान ख़राब हो सकता है। इसलिए यहां इस आर्टिकल में देखिये की फरवरी महीने में कौन कौन से दिन और कौन कौन से राज्य में बैंक बंद रहने वाले है। इससे आपका फरवरी महीने का पूरा प्लान आप निर्धारित कर सकते है और आपकी प्लानिंग में आसानी भी हो जायेगी क्योंकि आपको बैंक के फालतू में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

दूसरे और चौथे शनिवार की होती है छुट्टी

बैंकों में रविवार के साथ साथ में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की भी छुट्टी होती है और इस दिन बैंक में ग्राहकों का कोई भी काम नहीं होता है। इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से बैंकों और बाकी के विभागों को जो छुट्टियां दी जाती है वो इनसे अलग होती है।

फरवरी महीने में बैंक की छुट्टी

फरवरी महीना आने ही वाला है और उससे पहले ही आपको ये मालूम होना बहुत जरुरी है की फरवरी महीने में कौन कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले है। आपको बता दें की फरवरी में कुल 11 दिन बैंक बंद रहने वाले है। यहां देखिये फरवरी महीने को छुट्टियों की पूरी लिस्ट –

4 फरवरी 2024 – रविवार है और देशभर के सभी बैंक बंद रहते है।

10 फरवरी 2024 – दूसरा शनिवार है और इस दिन भी बैंक बंद रहता है।

11 फरवरी 2024 – रविवार है और देशभर के सभी बैंक बंद रहते है।

14 फरवरी 2024 – बसंत पंचमी है और इस दिन त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिमी बंगाल में बैंक बंद रहते है।

15 फरवरी 2024 – लूई-नगाई-नी एक त्यौहार है और इस दिन मणिपुर के बैंक बंद रहते है।

18 फरवरी 2024 – रविवार है और देशभर के सभी बैंक बंद रहते है।

19 फरवरी 2024 – छत्रपति शिवाजी जयंती है और इस दिन महाराष्ट्र में बैंक बंद रहते है।

20 फरवरी 2024 – स्टेट डे (State Day) की छुट्टी होती है और इस दिन मिजोरम के साथ साथ अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहते है।

24 फरवरी 2024 – ये महीने का आखिरी शनिवार है और इस दिन भी बैंक बंद रहता है।

25 फरवरी 2024 – रविवार है और देशभर के सभी बैंक बंद रहते है।

26 फरवरी 2024 – अरुणाचल प्रदेश में न्योकुम के लिए बैंक की छुट्टी होती है।

तो ये है फरवरी 2024 में देश भर में सभी राज्यों के अनुसार बैंकों में होने वाली छुट्टी कि लिस्ट और अब इस लिस्ट के अनुसार आप अपने सभी बैंक के कार्यों को प्लान कर सकते है। इससे आपका समय ख़राब होने से बच जायेगा और आप अपने समय को सही उपयोग कर पायेंगे।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *