Business

Bank Holiday: इन राज्यों में दिवाली के कारण 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये देखो छुट्टी की लिस्ट

Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से नवम्बर की छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जाती हो चुकी है और ऐसे में सभी को ये पता होना चाहिए की बैंक की कितने दिनों की छुट्टी है। नवम्बर महीने में कुल 15 दिन की बैंक की छुट्टी है। और इस सप्ताह की अगर बात करें तो दिवाली पर बैंक 6 दिन तक बंद रहने वाले है।

यानि की अगर आप बैंक का कोई भी काम करवाना चाहते है तो आपको 6 दिन बाद ही मौका मिलेगा। इन छुट्टियों में धनतेरस से लेकर 6 दिन की छुट्टी है। ये छुट्टिया आज से शुरू हो चुकी है। देखिये कौन कौन से दिन की और छुट्टी है और उस दिन किस तयोहार के कारण बैंक की छुट्टी घोषित की गई है।

10 नवम्बर को धनतेरस की बैंक की छुट्टी है। धनतेरस से दिवाली की छुट्टियां शुरू हो जाती है और ये 15 तारीख तक चलने वाली है। 11 तारीख को शनिवार की वजह से बैंक की छुट्टी रहने वाली है।

12 तारीख को दिवाली का त्यौहार है और इस दिन तो सभी जगह छुट्टी ही रहती है। इसके अलावा 12 तारीख को वीरवार भी है ऊपर इसलिए भी बैंक की छुट्टी है। 13 नवंबर, 2023 सोमवार को गोवर्धन पूजा है और ये त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र आदि में छुट्टी रहती है।

14 नवंबर, 2023 मंगलवार) को दिवाली की ही छुट्टी है जो की गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम में लागु है। इसके अलावा 15 नवंबर 2023 बुधवार को भाईदूज की छुट्टी है और इस दिन भी बैंक बंद रहते है।

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *