Jio-Airtel Price: अभी के समय में जियो और एयरटेल जैसी बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपना 5G सर्विस को हर एक क्षेत्र में फैला दिया है। ऐसे में हर कोई 5G सर्विस का लाभ ले रहा है। जिसके चलते एयरटेल कंपनी अपनी रिचार्ज में बढ़ोतरी करने के बारे में बात कर रही है लेकिन अभी के समय में या किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है, कि जिस प्रकार से एयरटेल और जिओ कंपनियां सुविधा प्रदान कर रही है, उस हिसाब से यह दोनों कंपनियां अपने कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं।

अभी के समय में जियो और एयरटेल कंपनी जो कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में राज करती हैं। इन दोनों कंपनियों ने अपनी 5G सर्विस को हर एक क्षेत्र में जारी कर दिया है। ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि जियो और एयरटेल कंपनी अपनी सर्विसेज के चलते अपने 5G यूजर्स के लिए 5 से 10 पैसे तक का महंगा रिचार्ज प्लान जारी कर सकती हैं ऐसे में अगर आप भी 5G ग्राहक है। तो आपके लिए एक दुख भरी खबर निकल कर आ रही है। यह किसी भी प्रकार की वह आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन मिली सूत्रों के हिसाब से जानकारी के बारे में आज हम बात करेंगे।

कितनी हो सकती है कीमत 

अगर हम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बात करें तो जियो और एयरटेल कंपनियों ने 5G कनेक्टिविटी के लिए अलग-अलग प्लान के बारे में विचार कर रही है। अभी के समय में यह सभी कंपनियां 4G प्लान के मुकाबले काफी महंगा प्लान जारी करने वाली है। जो की 5G यूजर्स के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन प्लान होने वाला है इस प्लान में 5G यूजर्स को काफी बेहतरीन स्पीड दी जाएगी।

अगर आप भी 5G स्मार्टफोन के उपभोक्ता है और आप अपने स्मार्टफोन में 5G सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए 5G सिम के नए-नए प्लांस जारी किए जाएंगे इस प्लान को दूसरे छमाही में पेश किया जा सकता है। इस प्लान में आपको 4G से अधिक स्पीड देखने को मिलने वाली है इसके साथ ही अगर कीमत के बारे में बातें हो तो इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होने वाली है।

कंपनियां रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाकर एआरपीयू को बढ़ाना चाहती हैं। जिससे निवेश को रिकवर किया जा सके। इसके साथ ही अभी के समय में कंपनियां स्टैंडर्ड 4G प्लान के साथ 5G प्लांस में काफी ज्यादा बदलाव करने वाली है। इन प्लान में आपको 4G प्लान के मुकाबले 30 फ़ीसदी ज़्यादा डाटा दिया जाएगा जिसके चलते 5G की स्पीड भी काफी ज्यादा होने वाली है। इसी प्रकार से अगर आपको 4G प्लान में 1.5 जीबी डाटा हर रोज दिया जाता है। उसी प्रकार से 5G प्लान में आपको हर रोज 3GB डाटा दिया जाएगा।

4G प्लांस भी होंगे महेंगे 

अभी के समय में 4G सर्विसेज को इस्तेमाल करने वाली काफी ज्यादा यूजर्स है इसी के साथ 5G सर्विसेज के लिए भी काफी ज्यादा यूजर्स के बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते 4G सर्विसेज की कीमतों में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी की जा सकती है अगर हम अभी के समय में बात करें तो कंपनियां 1 साल के भीतर 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही है। जिसके चलते कंपनियां अपने प्लांस में काफी सारे बदलाव कर सकती हैं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *