नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर पनौती शब्द वायरल हो रहा है और इस पनौती शब्द को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आने सामने आ गई है। कोंग्रेस भारत की विश्वकप में हार के लिए इस शब्द का जोरशोर से इस्तेमाल कर रही है। यहां तक की कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह भी अब इस पनौती शब्द को लेकर मैदान में कूद पड़े हैं।

राहुल ने शुरू किया पनौती वार

राहुल गाँधी ने तो मंगलवार को राजस्थान में आयोजित एक रैली के मंच से इसको लेकर बड़ा बयान भी दिया और कहा की हमारे लड़के बहुत अच्छा खेल रहे थे और अचानक से फाइनल में इस पनौती ने जाकर मैच हरवा दिया है। राहुल गाँधी ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन बीजेपी की तरफ से इसको लेकर पलटवार जारी है।

राहुल गाँधी के बयान के बाद अब बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया और अपने एक्स हैंडल से प्रियंका गाँधी का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमे उन्होंने कहा की लोग अब इंदिरा गाँधी को भी पनौती बोलने लगेंगे।

अब दोनों ही पार्टियों की तरफ से पनौती शब्द वाले राहुल गाँधी के बयान के बाद पलटवार जाती है और इसमें बड़े बड़े नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

दिग्विजय ने पनौती को लेकर क्या कहा

उधर दिग्विजय सिंह ने भी अपने एक्स हैंडल पर पनौती को लेकर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे लिखा है की – पनौती क्या होता है। मैंने पता किया है की पनौती उसको बोलते है जब कोई काम होते होते रुक जाए या ख़राब हो जाये तो उस व्यक्ति को पनौती कहा जाता है। ये शब्द उस व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है।

अब ये शब्द सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है लेकिन स्टेडियम में तो उस समय लाखों लोग मौजूद थे इसलिए बीजेपी इसको अपने ऊपर क्यों ले रही है ये तो बीजेपी वाले ही बता सकते है। बीजेपी तो मोदी जी को विश्वगुरु बता रही है इसलिए वे तो हो नहीं सकते।

पनौती शब्द की चर्चा उस समय शुरू हुई जब राहुल गाँधी राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान मोदी जी ओर निशान साध रहे थे तो पब्लिक में से पनौती शब्द को लेकर आवाजें आणि शुरू हो गई और फिर राहुल गाँधी ने भी इसको लेकर अपने बयान में ये कहा दिया की हमारे लड़के अच्छा भला खेल रहे थे और पनौती ने जाकर मैच हरवा दिया।

हार का ठीकरा बीजेपी के सर पर

इस बयान को बीजेपी की तरफ से मोदी जी से जोडते हुए अब पलटवार करना शुरू कर दिया और बीजेपी के नेताओं की तरफ से भी अपने अपने एक्स हैंडल पर बयानबाजी की जाने लगी। हालाँकि उत्तरप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष ने तो हार का ठीकरा सीधे सीधे बीजेपी के सर पर ही फोड़ दिया है।

उन्होंने कहा की मोदी जो को देखकर लड़के नर्वस हो गए और इस कारण से भारत मैच हार गया। मोदी जी को मैच देखने जाने की क्या जरुरत थी। वे वहां नहीं जाते तो आज विश्वकप भारत की गोद में होता।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *