नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री और भारत को लेकर मालदीव के तीन मंत्री विवादित टिप्पणी को लेकर ससपेंड हो चुके हैं। इनमे से एक मंत्री ने तो अपने एक्स अकाउंट को ही डिलीट कर दिया है। हालांकि जो विवादित टिप्पणी वाली एक्स पोस्ट थी उसको भी डिलीट कर दिया गया था लेकिन डिलीट से पहले ही वो सोशल मीडिया पर पूरी तरफ से वायरल हो चुकी थी।

सोशल मीडिया पर भारतियों के द्वारा मालदीव को बायकॉट करने को लेकर एक मुहीम शुरू हो चुकी है और लोगों ने चलो लक्षदीप का मिहिं शुरू कर दी है। मालदीव इस समय पूरी दुनिया की नजरों में गिर चुका है और लोग अलग अलग प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे है।

एक एक्स यूजर डॉक्टर फलक जोशीपुरा की तरफ से एक्स पोस्ट में लिखा गया है की : मैं अपने जन्मदिन के लिए मालदीव जाने की योजना बना रहा था जो 2 फरवरी को पड़ता है। अपने ट्रैवल एजेंट के साथ सौदा लगभग तय हो चुका था। लेकिन मालदीव के उप मंत्री के इस ट्वीट को देखने के बाद उन्होंने तुरंत इसे रद्द कर दिया.

एक्स पोस्ट में एक और यूजर अक्षित लिखते है की : क्षमा करें मालदीव, मेरा अपना लक्षद्वीप है। मैं आत्मनिर्भर हूं

एक्स पोस्ट में एक और भारतीय लिखते हैं की : 1 फरवरी 2024 से पाम्स रिट्रीट, फुलहाधू, मालदीव में ₹5 लाख की 3 सप्ताह की बुकिंग थी। अपने मंत्रियों के नस्लवादी होने पर इसे तुरंत रद्द कर दिया।

मालदीव के मंत्रियों की विवादित टिप्पणी के बाद में एक्स पोस्ट में एक और एक्स यूजर लिखते है की : मुझे भारत में मोदी से भी बड़ा प्रभावशाली व्यक्ति दिखाओ! मैं तुमसे शर्त लगाता हूँ, तुम नहीं कर सकते! मालदीव के लिए 2 दिनों में 7500 से अधिक होटल बुकिंग और 2300 उड़ान टिकट रद्द कर दिए गए हैं! आपका एक निर्णय भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने में मदद कर सकता है!

भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) निशांत पिट्टी ने भारत के पार्टी मालदीव की विवादित टिप्पणी के बाद में भारत के साथ में अपनी एकजुटता को दिखाते हुये अपनी बुकिंग सेक्शन से मालदीव की सभी फ्लाइट को ससपेंड कर दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा की : ‘अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है.’

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *