नई दिल्ली: मालदीव के नेताओं के द्वारा भारत और भारत के पीएम मोदी के खिलाफ की जाने वाली आपत्ति जनक टिप्पणी के बाद से भारतीय ने मालदीव बायकॉट की मुहीम शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इस समय ये मुहीम काफी जोर पकड़ती दिखाई दे रही है। कहा ये जा रहा है की भारतीय की तरफ से मालदीव जाने के लिए जो होटल की बुकिंग की गई थी और जो फ्लाइट की बुकिंग की गई थी उनको कैंसल किया जा रहा है। दवा ये भी किया जा रहा है की अब तक करीब 8 हजार होटल बुकिंग कैंसल हो चुकी है और 2300 के करीब फ्लाइट की टिकट को भी कैंसिल कर दिया गया है। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मालदीव के तीन मंत्रियों की तरफ से भारत और भारत के प्रधानमंत्री पर विविदित टिपणी को लेकर विविड शुरू हुआ और फिर मालदीव की सरकार की तरफ से उन तीनों मंत्रियों को ससपेंड कर दिया गया। भारत की तरफ से भी इस घटना को लेकर आपत्ति जताई गई थी। एक्स पोस्ट को भी डिलीट किया गया लेकिन तब तक ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी और भारतियों की तरफ से चलो लक्षदीप की मुहीम शुरू कर दी गई।

बुकिंग कैंसिल का असर कब दिखाई देगा

मालदीव के लिए जितनी भी होटल की बुकिंग और फ्लाइट टिकट कैंसिल हुई है उनको लेकर आने वाले 10 से 15 दिन के बाद में फर्क दिखाई देने लगेगा। ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स’ की तरफ से अभी तक किसी भी तरफ के आंकड़े जारी नहीं किये गए है।

जो आकड़े इस समय सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे है उनमे कितने सच्चाई है इसके बारे में तो आने वाले समय में ही पता चल पायेगा लेकिन इतना जरूर है की भारतियों ने अब मालदीव को बय्७कत करना शुरू कर दिया है और उसका फर्क नजर आने लग गया है। मालदीव भारतियों के लिए सबसे पसंदीदा छुट्टिया बिताने वाला स्थान रहा है और वहां के मंत्रियों के द्वारा भारत को लेकर और भारत के प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिपणी करना उनको भारी पड़ गया है।

बायकॉट का असर कब तक होगा

‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स’ के अनुसार आने वाले 20 से 25 दिन में बायकॉट का असर साफ दिखाई देने लगेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा गया है की जिन लोगों ने पैसे दे दिए हैं वो वापस लेंगे या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन आगे और बुकिंग होगी की नहीं इस पर सवाल खड़े हो रहे है।

भारतीय में जिस तरफ से मालदीव के प्रति रोष पैदा हो चुका है उसके हिसाब से तो यही लग रहा है की अब आगे से और बुकिंग नहीं होने वाली है। कैंसिलेशन की ख़बरों को लेकर भी उनकी तरफ से कहा गया है की जिन लोगों ने लाखों रूपए खर्च करके बुकिंग की है वे लोग इसको कैंसिल करेंगे की नहीं इसका भी असर आने वाले दिनों में ही दिखाई देगा।

भारत से लाखों लोगो जाते है मालदीव

भारतियों की सबसे पसंदीदा जगह मालदीव है जहाँ वे अपने परिवार के साथ में छुट्टियों को मनाते है है और अपना समय बिताते है। हर साल भारत से लाखों की संख्या में लोग मालदीव घूमने जाते है। दिसंबर 2023 तक आने वाले पर्यटकों में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक थी और भारत से 2,09,198 पर्यटक मालदीव घूमने गए थे। दूसरे स्थान पर रूस के पर्यटक हैं जो मालदीव घूमने आते है। रूस से 2,09,146 और चीन से 1,87,118 पर्यटक दिसम्बर तक मालदीव घूमने आ चुके है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *