सभी किसान भाइयों को और पशु पालन करने वाले भाइयों को राम राम। सबसे पहले तो आपको ये जानना जरुरी होता है की आखिर डोका होता क्या है और भैंस डोका करती क्यों है। क्योंकि जब तक आपको इसके बारे में पता नहीं होगा तो फिर आपको ये समझ में भी नहीं आयेगा की इसका समाधान क्या है।

देखिये कई बात आपका पशु हिट में नहीं आता है और केवल कुछ लक्षण ही दिखाई देते है। इन्ही लक्षणों में से एक लक्षण ये भी है जिसको हम डोका करना बोलते है। डोका करना मतलब पशु के हिट में आने से 3 से 4 दिन पहले ही पशुओं के थनो में ऐसा प्रतीत होने लगता है जैसे दूध के भरे हैं। ऐसे में आपको ये समझना होगा की आपकी भैंस अब हिट में आने वाली है।

लेकिन फिर भी अगर आपकी भैंस हिट में नहीं आ रही है और केवल डोका करके ही रह जा रही है तो आपको इसके लिए पशु चिकित्षक को एक बार बुलाकर अपनी भैंस का चेकअप करवाना होगा की कहीं उसके डिम्ब में कोई गांठ आदि तो नहीं बन गया है। क्योंकि ऐसा डिम्ब में गांठ बनने के कारण भी होता है।

भैंस डोका करने के बाद तीन से चार दिन के बाद में तार दिखने लगती है तो समझ लीजिये की आपकी भैंस गर्मी में आ चुकी है। लेकिन डोका अगर लम्बे समय तक चलता है तो डॉक्टर को दिखाने की जरुरत होती है। तार दिखाई देने के बाद आपको अपनी भैंस को झोटे को दिखाने की जरुरत है या फिर झोटा आपके आसपास के इलाके में नहीं है तो फिर डॉक्टर के जरिये उसका कृत्रिम गर्भाधान करवाना होगा।

भैंस को झोटे के करवाने के बाद क्या करना चाहिए

अगर आपकी भैंस डोका करने के बाद तार दिखती है और आपने उसको झोटे को दिखाकर गाभिन करवा लिया है तो अब आपको इस बात का ध्यान भी रखना है की भैंस को ज्यादा समय तक चलने नहीं देना है। साथ में भैंस को ठन्डे पानी के साथ नहलाना है और इसके अलावा कई बार पशु पालक भाई भैंस चलने में आना कानी करती है तो उसको मारते है तो ऐसा भी नहीं करना है।

भैंस को 8 से 10 दिन तक थड़ी जगह पर बांध कर रखना चाहिए और ग्रोवेल का अमीनो पॉवर (Amino Power) खरीदकर अपनी भैंस  को जरूर खिलाना चाहिए। ये आपको अपने नजदीक के  मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। भैंस की 20 दिन तक पूरी तरह रखवाली करनी है और अगर आपको 20 से 25 दिन बाद फिर से हिट में आने के लक्षण दिखाई नहीं देते है तो 2 महीने बाद डॉक्टर से भैंस का परीक्षण करवाना चाहिए की वो गाभिन है या नहीं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *