Business Plan – हाईवे पर सस्ते में खोलें ये वाला बिज़नेस, रोजाना होगी 2000 की कमाई

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: Business Plan – आज के समय में लोगों को नौकरी मिलना बहुत ही कठिन हो चूका है और ऐसे में सभी लोग चाहते है की उनका अपना कोई छोटा मोटा बिज़नेस सेट हो जाये और उसी में जिंदगी का गुजर बसर हो जाएगा। इसलिए अब समय ऐसा आ चूका है की आप बहुत से बिज़नेस कर सकते है जिनमे आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते और आसानी से रोजाना आप 2 से 3 हजार की कमाई भी कर सकते है।

कौन सा बिज़नेस शुरू करें

आपको आज जिस बिज़नेस के बारे में बताने वाले है वो बिज़नेस है हाईवे पर गाड़ी क्लीनिंग का बिज़नेस। इस बिज़नेस में आपको बहुत अधिक कमाई होने वाली है क्योंकि मौजूदा समय में गाड़ियों की संख्या कितनी है ये गिनना आपके लिए संभव नहीं होगा।

हाईवे पर लोग लम्बा सफर करते है और ऐसे में उनको बीच बीच में रूककर आराम करने की जरुरत होती है। इसलिए आपको अपने वाशिंग एरिया को इस तरफ से डिज़ाइन करना होगा की लोग आपके पास कार की वाशिंग के लिए रुके और साथ में उनको कुछ चाय नाश्ते का भी जुगाड़ हो जाये।

बिज़नेस में कितना खर्चा आएगा।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको हाईवे के साथ में कोई जमीन लेनी होगी जिसे आप किराये पर ले सकते है। उसके बाद में आपको एक सर्विस स्टेशन बनाना होगा जहां पर आप गाड़ियों की धुलाई कर सके। गाड़ियों की धुलाई के लिए आपको एक वाटर पम्प खरीदना होगा और पानी का इंतजाम करना होगा।

इसके साथ ही आपको उसी के साथ में एक चाय नास्ते की व्यवस्था भी करनी होगी ताकि जब तक गाड़ी की धुलाई होती है तक तक लोग चाय नाश्ता कर सकते और आराम कर सकते।

इन सबसे आपको लगभग 50 हजार से 60 जहर तक का खर्चा आ सकता है। लेकिनए आप पर निर्भर करता है की आप इसको कितने बड़े स्तर पर करना चाहते है। शुरुआत में आपको छोटे स्तर से शुरू करना चाहिए ताकि आगे चलकर कोई नुकसान ना हो।

कितनी कमाई होती है

मौजूदा समय में जिस तरफ से गाड़ियों की तादात बढ़ रही है उस हिसाब से आपको रोजाना 2 हजार तक की कमाई आसानी से हो सकती है। शुरुआत में कमाई कम होती है लेकिन जैसे जैसे आपके इस बिज़नेस के बारे में लोगों को पता चलेगा वैसे वैसे आमदनी बढ़ती जाती है।

इस कार वाशिंग के लिए लगभग 250 रूपए लिए जाते है और इसके अलावा चाय नाश्ते के आएंगे वो अलग से होंगे। हाईवे पर रोजाना 20 से 25 कार आप आसानी से वाशिंग कर सकते है और इतने लोग तो आसानी से आ जाते है क्योंकि हजारों की संख्या में हाईवे पर गाड़ियां चलती है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment