सावधान – गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट, ऐसे करे चेक, वर्ना हो सकती है दुर्घटना

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: गैस सिलेंडर सभी लोग इस्तेमाल करते है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात का पता नहीं होगा की गैस सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है। यानि की अगर गैस सिलेंडर एक्सपायर डेट का है तो फिर आपको सावधान होने की जरुरत है क्योंकि ये गैस सिलेंडर कभी भी ब्लास्ट हो सकता है और आप एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

अब वो जमाना तो लगभग ख़त्म हो गया है जब चूल्हे पर लकड़ियों को जलाकर खाना बनाया जाता था। शहरों में तो हर घर में गैस सिलेंडर इस्तेमाल किया जाता है। गावं देहात में भी सिलेंडर सबकी रसोई में आपको देखने को मिल जायेगा। लेकिन आजकल पाइपलाइन से भी गैस की सप्लाई होने लगी है तो पाइपलाइन सप्लाई वालों को तो चिंता करने की जरुरत नहीं है।

लेकिन अगर आप गैस सिलेंडर इस्तेमाल कर रहे है तो आपको हम बताने जा रहे है की कैसे आप अपने गैस सिलेंडर पर गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट को चेक कर सकते है। आर्टिकल को आखिर तक जरूर पड़ें ताकि आपको सब पता चल सके और अपने परिवार को हादसे का शिकार होने से पहले ही सुरक्षित कर सके।

कैसे चेक करेंगे गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट?

आप जब भी गैस सिलेंडर लेने गैस की एजेंसी में जाते है या फिर गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली गाड़ी आपके घर आती है तो आपको एक चीज गैस सिलेंडर पर देखनी है और वो हैं उस गैस सिलेंडर पर लिख एक नंबर। ये नंबर ही आपको जानकारी देगा की आपका गैस सिलेंडर कितना पुराना है और एक्सपायर हुआ है या नहीं हुआ है।

गैस सिलेंडर पर लिख नंबर C-20 या फिर B-15 इस तरह से एक नंबर लिखा होता है। अब आपको ये नंबर देखकर आगे इस आर्टिकल में बताये गए तरीके से चेक करना है।

गैस सिलेंडर पर लिखे इस नंबर में A, B, C या फिर D तक लिखा होता है और इसके बाद में आपको 24, 25, 26 या फिर इसी तरह से आगे की संख्या लिखी हुए मिलेगी। अब इसमें AB वाले शब्दों से आपको महीने का पता चलता है। A आपको जनवरी से मार्च तक की जानकारी देता है, B आपको अप्रैल से जून की जानकारी देता है। C आपको जुलाई से सितम्बर तक की जानकारी देता है और D आपको अक्टूबर से दिसंबर तक की जानकारी देता है।

उदहरण से समझिये इसका मतलब

अब बात करते हैं इसके बाद में लिखे नंबर की तो तो मान लीजिये वर्ड के बाद में 23 लिख दिया गया है तो इसका मतलब हैं 2023 वाला साल और 24 लिखा गया है तो 2024 वाला साल। अब एक बार पुरे नंबर के जरिये आपको समझाते है।

मान लीजिये आपके गैस एजेन्सी से एक गैस सिलेंडर लिया और उस पर लिखा है C25 तो इसका मतलब हुआ की ये सिलेंडर जुलाई से सितम्बर 2023 में एक्सपायर होने जा रहा है और इसके बाद अगर आपको ये गैस सिलेंडर मिलता है तो आपको इसको नहीं लेना है। क्योंकि इसके बाद इस गैस सिलेंडर की हाइड्रो टेस्टिंग होनी है और उसमे पास होने के बाद इस पर फिर से नया कोड दाल जायेगा और टेस्टिंग पास होने पर ही ये इस्तेमाल के लिए वापस से मार्किट में आएगा।

अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा की गैस सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट देखना कितना जरुरी है। इसको सभी लोगों को चेक करना चाहिए और सही होने पर ही गैस सिलेंडर लेना चाहिए ताकि आने वाले हादसे से अपने परिवार को सुरक्षित किया जा सके।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment