कपास की खेती किसानों के लिए एक बड़ा जरिया है आय का लेकिन अच्छी पैदावार के लिए सही समय पर सही कदम उठाना बहुत जरूरी है। किसान भाइयों अगर आप कपास की बुवाई करने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी काम हैं जो बुवाई से पहले करने चाहिए। जो बातें इस आर्टिकल में आपको बताई जा रही है इनके जरिये सभी किसान भाई अपनी कपास की खेती में काफी अधिक पैदावार में बढ़ौतरी कर सकते है। आइये आपको बताते है की आपको कपास की बुवाई से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना होगा।
खेत को अच्छे से करें तैयार
किसान भाइयों आप सभी जानते है की बुवाई से पहले खेत को अच्छी तरह तैयार करना सबसे जरूरी है। खेत में मौजूद पुरानी फसल के अवशेष, खरपतवार और कचरे को हटा दें। इसके बाद गहरी जुताई करें ताकि मिट्टी अच्छे से भुरभुरी हो जाए। इससे जड़ों को फैलने में आसानी होगी और पौधों को पोषक तत्व अच्छे से मिलेंगे। अगर मिट्टी में नमी कम है तो बुवाई से पहले हल्की सिंचाई करें। किसान भाइयों आप खेत की तैयारी पर जितना अधिक ध्यान देंगे उतनी ही आपकी पैदावार में भी बढ़ौतरी होने वाली है।
SIP में करे 1000 रु का निवेश, 5 साल में अपने फंड को 81 हजार तक बढ़ाएं
इसको भी पढ़ें: Post Office FD Scheme में 2 लाख का निवेश करने पर 1, 2, 3 या 5 साल में कितना रिटर्न मिलेगा
अपने खेत की मिट्टी की जांच जरूर करवायें
कपास की खेती करने के लिए खेत की मिट्टी कैसे है ये बहुत ही मायने रखती है और इसी के आधार पर आपकी फसल कैसी होने वाली है ये भी निर्धारित होता है। आप सभी को अपने खेत की मिट्टी की जांच करवानी है और ये भी ध्यान रखना है की ये जरूर चेक करना है की आपके खेत की मिट्टी में कौन से ऐसे पौषक तत्व है जो मौजूद नहीं है। जांच के अनुसार आपको सही खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल अपने खेत में करना है। अधिक खाद डालने से या फिर अधिक उर्वरक डालने से आपकी फसल को भी नुकसान हो सकता है।
अच्छी क्वालिटी के बीज लेकर आएं
किसान भाइयों अपने खेत में आपको अच्छी गुणवत्ता वाले कपास के बीजों की बुवाई करनी है। आज के समय में कई किस्मे इसी है जो रोग प्रतिरोधक छमता के साथ में मार्किट में मौजूद है इसलिए आपको ऐसी की किसी एक किस्म का चुनवा करना है। अगर संभव हो तो बीटी कॉटन जैसी उन्नत किस्मों का चयन करें जो रोगों और कीटों के प्रति ज्यादा प्रतिरोधी होती हैं। बीज को बुवाई से पहले फफूंदनाशक दवा से उपचारित करना न भूलें।
समय पर बुवाई करना भी जरुरी होता है
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की कपास की बुवाई के लिए सही समय का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी है। आमतौर पर मई से जून का समय कपास की बुवाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस दौरान तापमान और नमी का स्तर फसल के लिए अनुकूल होता है। अगर आप समय से पहले या बाद में बुवाई करते हैं तो पैदावार पर असर पड़ सकता है। इसलिए सभी किसान भाई इस बात का ध्यान रखें की आपको अपनी कपास की बुवाई को समय पर करनी है।
CBSE Board Result 2025 का ऐलान जल्द, जानिए कब और कहाँ चेक करें
पानी और सिंचाई का इंतजाम पहले ही करें
कपास की फसल को शुरू में नियमित पानी की जरूरत होती है। बुवाई से पहले सभी किसान भाइयों को इस बात का ध्यान रखना है की आपने पास में कपास की सिंचाई करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी के सोर्स उपलब्ध होने चाहिए। अगर आपकी कपास की खेती पूरी तरह से बारिश पर निर्भर हैं तो मौसम का पूर्वानुमान जरूर देख लें। ड्रिप इरिगेशन जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करने से पानी की बचत होगी और फसल को सही मात्रा में पानी मिलेगा।