नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के लोग सुबह सुबह अचानक से दर गए जब धरती डोलने लगी। सुबह के करीब 8 बजाकर 53 मिनट पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाडा में भूकंप के झटके से लोग घरों से बहार आ गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के ये झटके ज्यादा तेज नहीं थे लेकिन स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज हुई है। आपको बता दें की मौजूदा समय में हिमलती के क्षेत्रों में भूकंप के जटके ज्यादा आने लगे है और इसका सबसे बड़ा कारण है मौसम में हो रहे बदलाव।

राम मंदिर का गर्भ गृह तैयार – देखें ताजा तस्वीरें

The sanctum sanctorum of Ram temple is ready - see latest photos (1)
The sanctum sanctorum of Ram temple is ready – see latest photos 1 (सभी फोटो ANI)

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तयारी जोर शोर से चल रही है और गर्भ गृह लगभग बनकर तैयार हो चूका है। ANI की तरफ से गर्भ गृह की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमे दिखाई दे रहा है की गर्भ गृह कितना बेहतरीन और प्यारा नजर आ रहा है।

The sanctum sanctorum of Ram temple is ready - see latest photos
The sanctum sanctorum of Ram temple is ready – see latest photos (सभी फोटो ANI)

गर्भ गृह का सोने का द्वारा भी बनकर तैयार हो चूका है और आपको बता दें की 22 तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यकर्म आयोजित हो रहा है जिसमे देश और दुनिया भर से गणमान्य अतिथि आने वाले है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *