EPFO UPDATE: तुरतं निकलेगा पीएफ खाते से पैसा बस पहले करना होगा ये काम

Written by Subham Morya

Published on:

नई दिल्ली: EPFO UPDATE -देश में लाखों लोग प्राइवेट सेक्टर में कर्मचारी है और हर महीने अपने वेतन से EPFO में पैसा जमा करवाते है ताकि बुरे वक्त में उनकी जरूरतों को इस पैसे से पूरा किया जा सके। लेकिन जब पैसे निकलने की बात आती है तो फिर कर्मचारियों को इधर उधर चक्कर लगाने होते है।

लेकिन अब आपको इधर उधर कहीं पर भी चक्कर लगाने की जरुआत नहीं है क्योंकि आपका पैसा अब आसानी के साथ में आपके बैंक खाते में आ जायेगा। आमतौर पर पीएफ का पैसा कर्मचारी के नौकरी छोड़ने के बाद में ही निकाला जाता है लेकिन कुछ परिस्थिति ऐसी होती है जिनमे आप अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते है और इसके लिए सरकार की तरफ से भी परमिशन है।

जिस प्रक्रिया से आपको हम पैसा निकलने की बात करने वाले हैं वो प्रक्रिया बहुत ही आसान है और आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है और अपने पीएफ का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते है। इसके लिए आपको ये आर्टिकल आखिर तक पढ़ना होगा।

कैसे निकलेगा पीएफ का पैसा तुरंत

अब आप बिना कहीं पर भी जाये अपने फ़ोन से पीएफ का पैसा निकाल सकते है। आपको अपने स्मार्ट फ़ोन पर उमंग ऍप को डाउनलोड करना है। उमंग ऍप को डाउनलोड करने के बाद में आपको इसमें EPFO टाइप करके EPFO वाले सेक्शन में जाना है और वहां पर अपने UAN के जरिये अपने खाते में लॉगिन करना है।

इसके बाद आपके पास में OTP आएगा उसको दर्ज करके सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना है। अब आपको Withdrawal वाले सेक्शन में जाकर फॉर्म को भरना है और उसमे किस पर्पज से पैसे निकलने है उसका चुनाव करना है।

इसके बाद आपको बाकि की मांगी गई सभी जानकारियों को भी वहां फॉर्म में भरना है और फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है। इस प्रक्रिया के करने के बाद में मौजूदा समय में नियमों के अनुसार आपका पीएफ का पैसा 48 घंटों में ही आपके खाते में भेज दिया जाता है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment