टीम इंडिया के खिलाड़ी Virat Kohli के हाथ पर हमेशा एक काले रंग की पट्टी होती है, इसी तरह से भारत के अन्य खिलाड़ियों के हाथ में भी काली पट्टी देखी जा रही है, अब बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं, कि यह काली पट्टी क्या है और क्या यही टीम इंडिया की सफलता का राज है। तो हम हमको बता दे, कि यह कोई काली पट्टी नहीं है, यह एक फिटनेस बैंड है और यह सभी फिटनेस बैंड से अलग है, क्योंकि इसमें कोई डिस्प्ले नहीं है और यह अलग तरीके से चार्ज होता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें विराट कोहली के हाथ में यह पट्टी देखी गई, इसी तरह से श्रेयस अय्यर के हाथ में भी पट्टी देखी गई और बहुत सारे लोगों का सवाल था, कि सभी खिलाड़ी के काली पत्ती पहनने के पीछे का रहस्य क्या है।

काला गैजेट क्या है?

काला गैजेट एक फिटनेस ब्रांड है, जो भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन यह खिलाड़ी विदेश से खरीदकर इसे पहनते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं। यह Whoop Fitness ब्रांड का गैजेट है, इस गैजेट की शुरूआत साल 2015 में की गई थी और इसका पहला वर्जन लॉन्च किया गया था और साल 2021 में इसका चौथ वर्जन लॉन्च किया गया और अभी फिलहाल इस कंपनी ने Open AI के साथ मिलकर साझेदारी की है, और यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगी।

स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल

वर्तमान समय में लोग स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल हेल्थ ट्रैक को करने के लिए करते हैं, इसी तरह से यह Whoop ट्रैकर भी हेल्थ को ट्रैक करता है और कंपनी का दावा है, कि यह 99% तक सही बताता है। इस गाड़ी में फिटनेस कोच मिलता है, जिससे आपको पता चलता है, कि कितना आराम करने पर आपकी बॉडी रिलैक्स हो सकती है, इसके अलावा यह गैजेट यह भी बताता है, कि खिलाड़ी किस समय तक खेल सकते हैं, उसके बाद कब तक उनकी बॉडी रिलैक्स हो सकती है। इस Fitness Brand का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन देना होगा और सब्सक्रिप्शन पर ही आप इस गैजेट को खरीद सकते हैं।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *