Apple MacBook लैपटॉप पर 27 हजार का डिस्काउंट, MacBook बम्पर सेल ऑफर

Written by Subham Morya

Published on:

नया साल खत्म होने वाला है कुछ ही दिन शेष है और साल के अंत में फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Year End Sale 2023 चल रही है। इसमें अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। और इसमें Apple MacBook Air M1 पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। 1 लाख रु के लगभग आने वाले मैकबुक एयर लैपटॉप को आप काफी कम दाम में खरीद सकते है। आपकी बता दे की 9 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक ये सेल चलने वाली है। जिसमे काफी सारे प्रोडक्ट पर ऑफर दिया जा रहे है

MacBook Air M1 डिस्काउंट प्राइस

फ्लिपकार्ट पर Apple MacBook Air M1 पर भारी भरकम डिस्कॉउंट चल रहा है। कंपनी की तरफ से मैकबुक 99900 रु में लांच किया गया था लेकिन इस सेल में ये लैपटॉप डिस्काउंट के बाद 72990 रु में मिल रहा है। जबकि आप इसके लिए HDFC credit card का इस्तेमाल करके 1000 रु का और डिस्काउंट ले सकते है। जिसके बाद MacBook Air M1 की कीमत और काम हो जाती है। डिस्काउंट ऑफर के बाद मैकबुक एयर की कीमत 27 हजार रु तक कम हो रही है।

MacBook Air M1 डिटेल्स

MacBook Air M1 एक पतला और हल्का लैपटॉप है यह 2020 में पेश किया गया था एप्पल की तरफ से मैकबुक एयर M1 में 13.3-inch का बैकलिट IPS डिस्प्ले दिया गया है इसमें True Tone तकनीक है जो डिस्प्ले के तापमान को आसपास की रोशनी के अनुकूल बनाती है। साथ में ही इसमें M1 चिपसेट दिया गया है जो एक 8-कोर CPU, 7-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine के साथ एक शक्तिशाली प्रोसेसर है इसमें 16GB की रेम और 2TB तक SSD का विकल्प दिया गया है इसमें 2 USB टाइप C पोर्ट दिया है

बैटरी परफॉरमेंस

MacBook Air M1 में एक 49.9-वॉट-घंटे की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है जो 15 घंटे तक की वायरलेस वेब ब्राउज़िंग या 18 घंटे तक की Apple TV ऐप मूवी प्लेबैक प्रदान करती है। MacBook Air M1 में 8GB तक का एकीकृत मेमोरी और 256GB तक SSD स्टोरेज है। मेमोरी और स्टोरेज को बाद में अपग्रेड किया जा सकता है MacBook Air M1 में 720p FaceTime HD कैमरा है।

Subham Morya

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन कार्य से जुड़ा हुआ हूँ। मैं nflspice.com के साथ में मई 2023 से जुड़ा हुआ हूँ और लगातार अपनी न्यूज़ लेखन का कार्य आप सबसे के लिए कर रहा हूँ। न्यूज़ लेखन एक कला है और सबसे बड़ी बात की न्यूज़ को सही ढंग से समझाना ही सबसे बड़ी कला मानी जाती है और इसी कोशिश में इसको लगातार निखारने का प्रयास कर रहा हूँ।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment