
Vivo V60 5G
Vivo V60 5G phone : अगस्त के महीने में वीवो का एक और फ़ोन मॉडल भारत में लांच होने वाला है। जिसकी आजकल काफी खबरे आ रही है। ये खासतौर पर मिड रेंज का फ़ोन होगा। अगर आपका प्लान नया फ़ोन खरीदने का है तो आप 12 अगस्त तक का इंतजार कर सकते है। बजट में इस फ़ोन में काफी कुछ बेहतरीन फीचर मिलने वाले है। Vivo कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिये इसकी डिटेल्स शेयर की है।
12 अगस्त को वीवो का नया फ़ोन होगा लांच
Vivo V60 5G मार्किट में मीडिया खबरों एवं सोशल मीडिया ऑफिसियल पेज के मुताबिक 12 अगस्त 2025 को मार्किट में लांच होने वाला है। और इसमें काफी कुछ ख़ास फीचर शामिल होने वाले है। दमदार कैमरा मिलेगा। वीवो ने इस फ़ोन में कैमरा सेटअप को भी अपग्रेड किया है। इस नए मॉडल में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलेगी। इसके साथ साथ 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन , Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर शामिल होगा।
Witness brilliance unfold in every curve, every corner and every move. Be ready to experience the all-new vivo V60 yourself.
Launching soon!https://t.co/s1eim7hA7v#vivoV60 #ZEISSPortraitSoPro #CelebratingLifeMoments pic.twitter.com/YWVVoSIP2Q
— vivo India (@Vivo_India) July 28, 2025
जिन लोगो को 40 हजार रु तक के बजट में एक बेहतरीन पॉवरफुल फ़ोन चाहिए, उनके लिए Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर वाला ये Vivo V60 5G काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें और भी एडवांस फीचर जैसे की NFC स्पोर्ट, USB टाइप C चार्जिंग , IR ब्लास्टर स्टेरियो सिस्टम, इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी शामिल होंगे। और ये एंड्राइड के लेटेस्ट वर्शन पर चलेगा। इसमें एंड्राइड Funtouch OS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जिससे फ़ोन की परफॉरमेंस दमदार होगी। सिक्योरिटी इशू नहीं होंगे।
फ़ोन में मिलेगी पॉवरफुल बैटरी
Vivo V60 5G मॉडल में 50MP + 50MP + 8MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, इस फ़ोन में पॉवरफुल 6500mAh पावर की बैटरी होगी। जो की 90W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। इस फ़ोन में 8G रेम के साथ 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
कहा शुरू होगी सेल
देश में जितने भी फ़ोन लांच होते है उनकी आमतौर पर सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफिसियल स्टोर के साथ साथ फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी वेबसाइट पर शुरू होती है। हालाँकि अभी ये फ़ोन लांच नहीं हुआ है। 12 अगस्त को इसकी लांचिंग की खबरे आ रही है तो इसकी सेल कब शुरू होगी, इसकी जानकारी भी कंपनी लांच के बाद ही शेयर करने वाली है। इसके लिए आप वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी ले सकते है।