हमारे किसान भाई अब अपनी खेती में नई नई तकनीकों का इस्तेमाल करने लगे है ओर साथ में कृषि वैज्ञानिक की दिन रात की मेहनत के बाद में उनको उन्नत किस्में मिलने लग गई है। इसके चलते किसानों की फसलों में अब पहले के मुकाबले में काफी अधिक पैदावार मिलने लगी है।
गेहूं की खेती की अगर बात करें तो आज बहुत सारी उन्नत किस्में मार्केट में आ चुकी है जिनकी बुवाई अपने खेतों में करके किसान अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। चलिए आपको बताते है कि गेहूं की कौन सी किस्म से आपको अधिक पैदावार मिलेगी और कौन कौन सी उन्नत किस्में इस समय मार्केट में मौजूद है जिनकी बुवाई करके आप आसानी के साथ में अधिक पैदावार ले सकते है।
गेहूं की उन्नत किस्म कौन कौन सी है?
किसान भाइयों अब आप मार्किट में गेहूं की उन्नत किस्म के बीज खरीदारी करने के लिय जायेंगे तो आपको बहुत सारी किस्मों के बीज वहां देखने को मिलेंगे। वैसे तो ये सभी उन्ननत किस्म होती है लेकिन पैदावार भी देखी जाती है की कितने समय में कितना अनाज आपको खेतों में मिलने वाला है। इसलिए सबसे अधिक पैदावार देने वाली किस्मों के बारे में यहाँ निचे बताया गया है। देखिये गेहूं की 10 सबसे अच्छी उन्नत किस्म जिनकी बुवाई करने से आपको अधिक पैदावार मिलती है।
- Wheat Mukut Plus (MWL 6278)
- Wheat Goal Hybrid Variety
- Wheat MWL 6655
- Shriram Super 111 Wheat Seeds
- Shriram Super 303 Wheat
- Shriram Super 252 Wheat
- Syngenta SW-26 Wheat
- Ajeet 109 Hybrid Wheat Seeds
- Ajeet 102 Hybrid Wheat Seeds
- Ajeet 349 Hybrid Wheat Seeds
किसान भाइयों इन किस्मों में सभी बहुत ही अधिक पैदावार देने वाली है और साथ में इस गेहूं से अगर चपाती बनाई जाती है तो वो खाने में काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है। इसलिए अगर आप ऊपर दी गई किस्मों में से चुनाव करने अपने खेतों में गेहूं की फसल लगाते है तो आपको पैदावार भी अधिक मिलेगी और साथ में अनाज की गुणवत्ता भी काफी अच्छी होने वाली है।