नई दिल्ली: सरकार की तरफ से देश के गरीब नागरिकों को फ्री में इलाज कीसुविधा उपलब्ध करवाने के सरकार की तरफ से Ayushman Card की सुविधा को शुरू किया गया था। लेकिन अब सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।
खबर के अनुसार कहा जा रहा है की अब Ayushman Card बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरुरत नहीं होगी। बिना राशनकार्ड के ही आप अपने Ayushman Card की बनवा पाएंगे। देखिये क्या है इसके लिए पूरी खबर –
स्वास्थ मंत्री का आया बड़ा बयान
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की तरफ से एक बड़ा बयान इसको लेकर सामने आया है। मंत्री जी के अनुसार अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड की जगत किसी दूसरे डॉक्यूमेंट के बारे में विकल्प के तौर पर जोर दिया जायेगा। राज्य में जिन भी लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन लोगों को भी सरकार की तरफ से जल्द ही इसकी सुविधा का लाभ सरकार की तरफ से दिया जायेगा।
16 से 30 जनवरी तक चलेगा अभियान
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की तरफ से अपने प्रदेश के अधिकारीयों को आदेश जारी किया गया है की राज्य में जल्द ही अभियान चलाया जाए जिसमे राज्य के लोगों को आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाए। मंत्री जी के अनुसार आने वाले समय में प्रदेश में 100 फीसदी लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि सभी लोगों को सही इलाज और अच्छा इलाज मिल सके।
मंत्री जी की तरफ से ये भी कहा गया की आयुष्मान योजना के अनुसार ग्रीन चैनल पेमेंट के तहत सभी अस्पतालों को 50 फीसदी पेमेंट एडवांस में ही आने वाले समय में किया जायेगा और इसकी शुरुआत भी जल्द ही कर दी जायेगा। इससे लोगों को सुविधा का लाभ और अधिक तेजी से मिलने लगेगा।