नई दिल्ली: सऊदी अरब में दुनिया का पेट्रोलियम का सबसे बड़ा भंडार मौजूद है और सऊदी की पूरी अर्थव्यवस्था पेट्रोलियम तेल की सप्लाई से होती है। लेकिन अब सऊदी अरब सोने की चमक के साथ मे चमकने जा रहा है।

माइनिंग कंपनी ने की पुष्टि

आपको बता दें कि सऊदी के मक्का में सोने का एक बहुत विशाल भंडार मिला है। सऊदी अरब में खनन करने वाली कंपनी मैडन की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। आपको बता दें कि सऊदी अरब के लिये सोने के भंडार का मिलना बहुत खास हो जाता है क्योंकि पेट्रोलियम आयल की आखिर एक दिन लिमिट पूरी जरूर होती और ऐसे में अब सोना मिलने के बाद सऊदी की किस्मत चमकने वाली है।

100 किलोमीटर में सोने का भंडार

सऊदी की माइनिंग कंपनी मैडन के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार अभी कितने इलाके में सोने के विशाल भंडार मौजूद है इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी रॉबर्ट के अनुसार यही तक कि खोज में 100 किलोमीटर के एरिया इसकी पुष्टि हो चुकी है।

सऊद बन जायेगा आर्थिक शक्ति

अधिकारी की तरफ से जहाँ गया है कि सोने की ये खोज इस बात की ओर इशारा करती है कि आने वाले समय मे पूरी दुनिया मे सोने का केंद्र सऊदी अरब में बनने की छमता होने वाली है। सऊदी अरब पहले से ही तेल के विशाल भंडार के चलते दुनिया भर में मशहूर है और अब सोने के भंडार मिलने से इसकी ख्याति ओर अधिक हो जायेगी। सोने का भंडार आने वाले समय मे सऊदी अरब को आर्थिक महाशक्ति बनाने में मदद करेगा।

मंसूराह मस्सारा के करीब में माइनिंग कंपनी की तरफ से लिये गये सैंपल के नतीजों से दुनिया हैरान है। सैम्पल में 10.4 गर्म प्रति टन से लेकर 20.6 ग्राम प्रति टन सोने के भंडार जा पता चला है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आने वाले समय मे इलाके में ड्रिलिंग का कार्य और भी तेजी के साथ किया जायेगा ताकि पता चल सके कि कितनी मात्रा में ओर कितने क्षेत्र में सोने के भंडार मौजूद है।

मैं शुभम मौर्या पिछले 2 सालों से न्यूज़ कंटेंट लेखन...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *